शेखपुरा नगर परिषद विकाश के कार्यों में अग्रसर
शेखपुरा नगर परिषद विकाश के कार्यों में अग्रसर शेखपुरा।। नगर परिषद इन दिनों बिकाश के कई मार्ग खोल कर रही है । बात करें रौशनी की तो एक और पूरा नगर में कहीं कहीं रौशनी देखने को मिलता था वहीँ आज नगर चारो और रोशनी दिखाई पड़ रही है । नगर परिषद पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल ने बताया कि जिले में कई विकाश के कार्य किये जा रहे है । नगर परिषद क्षेत्र में 2 सौ विजली के खम्भों पर दूधिया वल्व लगा चुकी है और बाकी 14 हजार वल्व और लगाने को स्वीकृत किया गया है । बात करें फुटपाती दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण की तो नगरपरिषद को भारी सफलता प्राप्त हुई है । जहां एक तरफ सड़कों पर ठेले लगा कर सब्जी विक्रेता सब्जी बेचा करते थे वहीँ अब उनके लिये सब्जी मार्केट पूर्णतः बनकर तैयार है । नगर परिषद पदाधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण के मामले में अभी तक लगभग 7 हजार रूपये की राजस्व बसूली की जा चुकी है । प्लास्टिक पॉलथिन पर रोक को लेकेर नगर परिषद ने नये तरीके अपना कर नगर वासियो को गुलाब का फूल देकर प्लास्टिक उपयोग में नहीं लाये आग्रह किया एवं कई दुकानदारों पर शख्ती बरत कर 9 हजार का जुर्माना भी बसूल किया है । नागरिको...