शाम को बाजार करने निकले मानती देवी हो गए लापता
शाम को बाजार करने निकले मानती देवी हो गए लापता शेखपुरा।। शेखपुरा नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महादेव के मानती देवी कई दिनों से है लापता मालती देवी के पति रामू महतो के द्वारा बताया गया कि बाजार करने के लिए सामने घर से निकले थे लेकिनवापस लौट कर जब घर नहीं पहुंचे तो उनकी खोजबीन अपने सगे संबंधियों के पास करने लगे लेकिन अभी तक नहीं मिल पाई है लापता होने की सूचना शेखपुरा थाना में दे दिया है। मालती देवी के परिवार कई दिनों से है परेशान कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा है कि एकाएक कहां लापता हो गए हैं तीन रात उन्हीं की खोज में उनके छोटे पुत्र धनंजय मेहता कर रहे हैं लेकिन अभी तक पता नहीं चल पाया है।