Posts

Showing posts from February 15, 2019

वीर शहीदों की याद में स्कूली बच्चों ने शोक सभा आयोजित किया

Image
वीर शहीदों की याद में स्कूली बच्चों ने शोक सभा आयोजित किया शेखपुरा।। शेखपुरा के माउन्ट वैली एकेडमी ने वीर शहीद जवानों को दीया श्रद्धांजलि। शेखपुरा के बच्चों में भी देखा जा रहा है सेना के प्रति प्यार। माउंट वैली एकेडमी के बच्चों ने माउन धारण कर वीर शहीदों की श्रद्धांजलि दिया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित माउंट वैली अकैडमी के प्रिंसिपल अजय कुमार डायरेक्टर नीरज कुमार वाइस प्रिंसिपल विश्वनाथ कुमार एवं अन्य शिक्षक गण मौजूद थे।

शेखपुरा के युवा देंगे वीर शहीद जवानों की श्रद्धांजलि

Image
शेखपुरा के युवा देंगे वीर शहीद जवानों की श्रद्धांजलि शेखपुरा।। शेखपुरा में चांदनी चौक पर शाम 6:00 बजे युवा एवं बुजुर्ग वीर जवानों श्रद्धांजलि में शामिल होंगे। युवा नेता दीपू भारती एवं जयदेव कुमार ने बताया कि आज शाम 6:00 बजे शहर के चांदनी चौक पर हमारे देश के वीर जवानों की याद में शोक सभा रखकर भावपूर्ण श्रृद्धांजलि दिया जाएगा एवं अन्य लोगों को आने की अपील देख लिया। युवा नेता श्रद्धांजलि कार्यक्रम में काफी सक्रिय भूमिका में दिख रहे हैं लोगों को शाम 6:00 बजे आने की अपील करते हुए अन्य दोस्तों को भी आने का सूचना दिया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित होंगे युवा नेता जयदेव कुमार, दीपू भारती, रणधीर कुमार, मो० सोनू, प्रिंस कुमार, राहुल कुमार, अजीत कुमार, छोटू कुमार, धीरज कुमार, अंश कुमार एवं अन्य मौजूद होंगे।

स्कूली बच्चे ने भी वीर जवानों की याद में शोक सभा कर दीया श्रद्धांजलि

Image
स्कूली बच्चे ने भी वीर जवानों की याद में शोक सभा कर दीया श्रद्धांजलि शेखपुरा।। शेखपुरा इंटरनेशनल पब्लिक का स्कूल के बच्चों ने बीर जवान शहीदों को भावपूर्ण  श्रद्धांजलि  दिया  । स्कूली बच्चे ने हाथ में कैंडल लेकर 5 मिनट का  मौन व्रत रख कर शोकसभा किया।   श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चे एवं शिक्षक मौजूद थे जिसमें सैयद फिरोज अली, अर्जुन दास, नीरज कुमार, कौशिक कुमार, सबा अंजुम एवं अन्य शिक्षकगण मौजूद थे।