Posts

Showing posts from July 26, 2019
Image
शेखपुरा में रालोसपा ने चलाया सदस्यता अभियान काफी संख्या में लोगों ने लिया सदस्य शेखपुरा।। रालोसपा पार्टी के द्वारा  सदस्यता अभियान के तहत बृहस्पतिवार को नगर परिषद शेखपुरा में गिरिहिंडा   वार्ड नम्बर  19,प्रेम कुमार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। जिसमें महिलाओं और  नौजवानो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया एव रालोसपा परिवार में जुड़ने पर खुशी जाहिर की ।  इस तरह से पूरे जिला में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा जितेंद्र नाथ जी के नेतृत्व में और उन्होंने सभी लोग को अलग अलग जिमेवारी दिये ,  अरियरी प्रखंड की जिम्मेवारी सुनील रजक एवं सुभाष सिंह को ,चेवाड़ा प्रखंड की जिम्मेवारी विपिन चोरसिया एवं रामप्रसाद को,  घाटकुसुमभा के जिम्मेवारी पप्पू, राज अमीर महतो को,शेखपुरा प्रखंड की जिम्मेवारी सुरेंद्र दास को ,शेखपुरा नगर परिषद की जिम्मेवारी प्रेम कुमार गुप्ता, राहुल कुमार, गुड्डू कुमार, प्रेम नाथ मेहता,को बरबीघा की जिम्मेवारी विद्यासागर उर्फ विकास,राजीव पटेल को, शेखोपुरसराय सतेंद्र सिंह को जिम्मेवारी दिया गया और इस के आलाव बबलू कुमार ,विकास कुमार ,वीरेंद्र महतो ,...