शेखपुरा में रालोसपा ने चलाया सदस्यता अभियान काफी संख्या में लोगों ने लिया सदस्य


शेखपुरा।। रालोसपा पार्टी के द्वारा  सदस्यता अभियान के तहत बृहस्पतिवार को नगर परिषद शेखपुरा में गिरिहिंडा   वार्ड नम्बर  19,प्रेम कुमार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। जिसमें महिलाओं और  नौजवानो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया एव रालोसपा परिवार में जुड़ने पर खुशी जाहिर की । 

इस तरह से पूरे जिला में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा जितेंद्र नाथ जी के नेतृत्व में और उन्होंने सभी लोग को अलग अलग जिमेवारी दिये ,  अरियरी प्रखंड की जिम्मेवारी सुनील रजक एवं सुभाष सिंह को ,चेवाड़ा प्रखंड की जिम्मेवारी विपिन चोरसिया एवं रामप्रसाद को,  घाटकुसुमभा के जिम्मेवारी पप्पू, राज अमीर महतो को,शेखपुरा प्रखंड की जिम्मेवारी सुरेंद्र दास को ,शेखपुरा नगर परिषद की जिम्मेवारी प्रेम कुमार गुप्ता, राहुल कुमार, गुड्डू कुमार, प्रेम नाथ मेहता,को बरबीघा की जिम्मेवारी विद्यासागर उर्फ विकास,राजीव पटेल को, शेखोपुरसराय सतेंद्र सिंह को जिम्मेवारी दिया गया और इस के आलाव बबलू कुमार ,विकास कुमार ,वीरेंद्र महतो ,कुंदन कुमार, चंद्रिका दास ,महेंद्र धारी, जेहिदर महतो, राम जी, राज कुमारी महतो को जिम्मेवारी दिया गया और ये सब पूरे कमिटी को लगातार मदद करेंगे सदस्यता अभियान में  ,गुरुवार को प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ और छात्र जिला अध्यक्ष  प्रेम कुमार गुप्ता के अगुवाई में सदस्यता अभियान चलाया गया ।
इस
अवसर पर नरेश साव, सुनील साव, भोलेनाथ सिंह, पंकज सिंह, बबलू साव, मुकेश साव, मनोज दास, गोपाल जी,मो राजा,मो साज़िद, चुन्नू कुमार, गोलू कुमार, रिशु कुमार, पूजा कुमारी, सिमरन कुमारी, प्रियंका कुमारी , सैंकड़ो लोगो ने रालोसपा की सदस्यता ग्रहण किया।

Comments

Popular posts from this blog

ट्यूशन पढकर जा रही छात्रा को उठाने के दौरान कई राउंड गोलियां भी चली कच्ची रोड वासी ने किया विरोध

वार्ड परिषद संजय यादव पर हुआ जानलेवा हमला जिसमें बुरी तरह से घायल

शेखपुरा की बेटी पढ़ने गई थी कोटा हॉस्टल में पाया गया मृत

शेखपुरा में ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब हुए बरामद

माननीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने किया बाढ़ राहत का समीक्षात्मक बैठक कई अधिकारी थे उपस्थित (शेखपुरा)

शेखपुरा में पत्रकार को असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर किया बुरी तरह से घायल

कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर! दो घायल

लोजपा नेता की पत्नी कई दिनों से बीमार होने के कारण आज संसार छोड़कर चल बसे

हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का किया शुभारंभ