Posts

Showing posts from August 3, 2019

किसानों के मांगों को लेकर जिला समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन

Image
किसानों के मांगों को लेकर जिला समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन शेखपुरा।।अखिल भारतीय किसान संघर्ष  समिति शेखपुरा के बैनर तले प्रदर्शन के माध्यम से किसानो ने जिला अधिकारी शेखपुरा को अपनी मांग पत्र सौपी किसानो की मांग किसानो को कृषि लोन माफ़ करने,पैक्स में ऑनलाइन बने सदस्यों को मतदान का अधिकार देने,कृषि कार्य के लिए मुफ़्त में बिजली देने,फसलो की कीमत लागत मूल्य के दो गुना देने,पंचायत स्तर पर अनाज क्रय केंद्र खोलने,समान शिक्षा प्रणाली के तहत किसानो के बच्चे को उच्य  स्तर का शिक्षा देने ,बटाईदार सहित सभी किसानो को 60 वर्ष की आयु के वाद कम से कम 6000 रु पेंशन देने ,हर खेत को पानी ,हर हाथ को काम देने,प्रधान मंत्री के किसानो के सारी योजना पूरा करने जैसे आधे से अधिक किसानो को सुखाड़ इनपुट की राशि,पेंशन योजना की राशि,फसल बिमा की राशि खाते पर नही आई है । राशि को जल्द भुगतान करने,की मांग की गई,प्रदर्शन को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के किसान नेता कमलेश प्रसाद,रामकृपाल सिंह,श्रवण सिंह,कमलेश कु मानव ,गरीब प्रसाद,राजेश कु राय,विजय यादव,माले जिला सचिव विजय कु विजय सहित अन्य नेता न...