किसानों के मांगों को लेकर जिला समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन

किसानों के मांगों को लेकर जिला समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन


शेखपुरा।।अखिल भारतीय किसान संघर्ष  समिति शेखपुरा के बैनर तले प्रदर्शन के माध्यम से किसानो ने जिला अधिकारी शेखपुरा को अपनी मांग पत्र सौपी किसानो की मांग किसानो को कृषि लोन माफ़ करने,पैक्स में ऑनलाइन बने सदस्यों को मतदान का अधिकार देने,कृषि कार्य के लिए मुफ़्त में बिजली देने,फसलो की कीमत लागत मूल्य के दो गुना देने,पंचायत स्तर पर अनाज क्रय केंद्र खोलने,समान शिक्षा प्रणाली के तहत किसानो के बच्चे को उच्य  स्तर का शिक्षा देने ,बटाईदार सहित सभी किसानो को 60 वर्ष की आयु के वाद कम से कम 6000 रु पेंशन देने ,हर खेत को पानी ,हर हाथ को काम देने,प्रधान मंत्री के किसानो के सारी योजना पूरा करने जैसे आधे से अधिक किसानो को सुखाड़ इनपुट की राशि,पेंशन योजना की राशि,फसल बिमा की राशि खाते पर नही आई है ।
राशि को जल्द भुगतान करने,की मांग की गई,प्रदर्शन को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के किसान नेता कमलेश प्रसाद,रामकृपाल सिंह,श्रवण सिंह,कमलेश कु मानव ,गरीब प्रसाद,राजेश कु राय,विजय यादव,माले जिला सचिव विजय कु विजय सहित अन्य नेता ने सम्बोधित किया,अन्त में जिला पदाधिकारी के समक्ष ज्ञापन दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

ट्यूशन पढकर जा रही छात्रा को उठाने के दौरान कई राउंड गोलियां भी चली कच्ची रोड वासी ने किया विरोध

वार्ड परिषद संजय यादव पर हुआ जानलेवा हमला जिसमें बुरी तरह से घायल

शेखपुरा की बेटी पढ़ने गई थी कोटा हॉस्टल में पाया गया मृत

शेखपुरा में ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब हुए बरामद

माननीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने किया बाढ़ राहत का समीक्षात्मक बैठक कई अधिकारी थे उपस्थित (शेखपुरा)

शेखपुरा में पत्रकार को असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर किया बुरी तरह से घायल

कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर! दो घायल

लोजपा नेता की पत्नी कई दिनों से बीमार होने के कारण आज संसार छोड़कर चल बसे

हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का किया शुभारंभ