पैक्स अध्यक्ष ने किया सदस्यता आवेदन को अस्वीकृत तो आवेदको ने पहुंचा जिला सहकारिता कार्यालय
पैक्स अध्यक्ष ने किया सदस्यता आवेदन को अस्वीकृत तो आवेदको ने पहुंचा जिला सहकारिता कार्यालय शेखपुरा।। हजरतपुर मडरों पैक्स में सदस्यता के लिये लगभग 350 किसानो ने ऑनलाइन आवेदन किया था ,हाई कोर्ट के आदेशानुसार सहकारिता विभाग ने सारे आवेदन को सदस्यता के लिये अध्यक्ष के पास भेजा जांच के लिये,फिर अध्यक्ष ने ये कहते हुये सभी आवेदन को अस्वीकृत कर दिया की हम आवेदक को सुचना दिया लेकिन आवेदक को नही पहुंचने के कारण अस्वीकृत कर दिया जबकि सच तो ये है की अध्यक्ष ने किसी किसानो को सुचना नही दिया,जनवुझ कर रद्द कर दिया,इससे परेशान सैकड़ो किसानो आज जिला सहकारिता कार्यालय शेखपुरा पहुंचकर अपना अपना दावा आपत्ति आवेदन दिया ,किसानो ने बताया की हमलोग सालो से परेशान है हमे पैक्स सदस्य नही बनाया जा रहा है हमे पैक्स के अधिकार से बंचित रखते हुये हमारे अधिकार के साथ खिलबाड़ किया जा रहा है,इसे हम कभी वर्दाश्त नही करेगें,मौके पर पहुंचे इंकलाबी नौजबान सभा के जिला संयोजक कमलेश प्रसाद ने कहा की हम आपके मांग को भरपूर समर्थन करते है,और हमेशा मदद के लिये तैयार है,जरूरत है तमाम किसानो को एकजुट होकर अन्याय के ख...