Posts

Showing posts from October 10, 2019

पैक्स अध्यक्ष ने किया सदस्यता आवेदन को अस्वीकृत तो आवेदको ने पहुंचा जिला सहकारिता कार्यालय

Image
 पैक्स अध्यक्ष ने किया सदस्यता आवेदन को अस्वीकृत तो आवेदको ने पहुंचा जिला सहकारिता कार्यालय  शेखपुरा।। हजरतपुर मडरों पैक्स में सदस्यता के लिये लगभग 350 किसानो ने ऑनलाइन आवेदन किया था ,हाई कोर्ट के आदेशानुसार सहकारिता विभाग ने सारे आवेदन को सदस्यता के लिये अध्यक्ष के पास भेजा जांच के लिये,फिर अध्यक्ष ने ये कहते हुये सभी आवेदन को अस्वीकृत कर दिया की हम आवेदक को सुचना दिया लेकिन आवेदक को नही पहुंचने के कारण अस्वीकृत कर दिया जबकि सच तो ये है की अध्यक्ष ने किसी किसानो को सुचना नही दिया,जनवुझ कर रद्द कर दिया,इससे परेशान सैकड़ो किसानो आज जिला सहकारिता कार्यालय शेखपुरा पहुंचकर अपना अपना दावा आपत्ति आवेदन दिया ,किसानो ने बताया की हमलोग सालो से परेशान है हमे पैक्स सदस्य नही बनाया जा रहा है हमे पैक्स के अधिकार से बंचित रखते हुये हमारे अधिकार के साथ खिलबाड़ किया जा रहा है,इसे हम कभी वर्दाश्त नही करेगें,मौके पर पहुंचे इंकलाबी नौजबान सभा के जिला संयोजक कमलेश प्रसाद ने कहा की हम आपके मांग को भरपूर समर्थन करते है,और हमेशा मदद के लिये तैयार है,जरूरत है तमाम किसानो को एकजुट होकर अन्याय के खिलाफ उठान

भदौसी गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से बच्चे की हुई मौत

Image
भदौसी गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से बच्चे की हुई मौत शेखपुरा।। शेखपुरा जिला के घाट कुसुंबा प्रखंड के अंतर्गत भदौसी गांव में बाढ़ के पानी में 8 साल का बच्चा पानी में डुबने के कारण उसकी मौत हो गई बताया जा रहा है कि बच्चा घर से खेलने के लिए सड़क पर निकला था खेलने के दौरान हैं बच्चे हैं सड़क के किनारे बाढ़ के पानी में पैर फिसलने के कारण पानी जा गीरा जब तक ग्रामीणों को पता चलता तब तक बच्चे पानी में डूबने से हो गई मौत।  लेकिन काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से बच्चे को पानी से निकाला गया वही स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि मृतक अभिनंदन कुमार पिता कृष्णा राम जो की भदौसी गांव का ही रहने वाले हैं। वहीं ग्रामीणों में दुर्गा पूजा को लेकर काफी उत्साहित थे लेकिन  गांव का ही 1 बच्चें को पानी में डूबने से मौत होने की खबर सुनते ही सभी ग्रामीण मातम में बदल गए ।