Posts

Showing posts from February 21, 2019

शेखपुरा में कन्या उत्थान योजना का रथ हुए रवाना

Image
शेखपुरा में कन्या उत्थान योजना का रथ हुए रवाना शेखपुरा।।शेखपुरा समाहरणालय में कन्या उत्थान योजना रथ को डीएम इनायत खान ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना  यह रथ पूरे क्षेत्र में लोगों को जागरूकता के लिए रवाना किया गया।  इस रथ को रवाना करने का उद्देश्य कन्या उत्थान योजना का लाभ हर लोगों को मिल सके बहुत सारे ऐसे क्षेत्र के लोग हैं जिन्हें कन्या उत्थान योजना के बारे में जानकारी ना रहने के कारण वे इस योजना का लाभ नहीं उठा पाते।  डीएम इन याद खान के पहल से कन्या उत्थान योजना रथ लोगों के बीच सरकार की योजनाओं को लाभान्वित करने के लिए रवाना किए।

शेखपुरा में परीक्षा देने के दौरान महिला कॉलेज में छात्रा हुई बेहोश

Image
शेखपुरा में परीक्षा देने के दौरान महिला कॉलेज में छात्रा हुई बेहोश शेखपुरा।। शेखपुरा महिला कॉलेज में परीक्षा देने के दौरान एक छात्रा हुई बेहोश।  महिला कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक आन शान में एंबुलेंस बुलाकर दो महिला कॉन्स्टेबल की सहायता से शेखपुरा सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गौरतलब है कि महिला कॉन्स्टेबल ने बताया कि है कि छात्रा के टेंशन में आ कर बेहोश हो गई छात्रा के हालात ठीक है।  यह छात्रा शेखपुरा के गोहदा गांव की रहने वाली है जो लोहान प्लस टू हाई स्कूल से एग्जाम देने के लिए शेखपुरा शहर के महिला कॉलेज में परीक्षा के दौरान हुई बेहोश।  छात्रा का पिता का नाम सुनील कुमार मंडल बताया जा रहा है छात्रा को देखने के लिए पहुंचे शेखपुरा जिला परिषद सदस्य पति जी दिलीप कुमार महतो ने बताया कि छात्रा परीक्षा की टेंशन के कारण हो गई है अब इनका हालात ठीक-ठाक है।

शहीद जवानों के परिजनों की सहायता के लिए जिला परिषद सदस्य ने दी सहायता

Image
शहीद जवानों के परिजनों की सहायता के लिए जिला परिषद सदस्य ने दी सहायता   शेखपुरा।। शहीद जवानों के परिजनों की सहायता के लोगों द्वारा बेहतर पहलकदमी का सिलसिला लगातार जारी है।  इस कार्य में होजरी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य अनीता देवी ने 51सौ ₹ का चेक प्रदान किया इस दौरान जिप सदस्य के साथ उनके पति वा जदयू नेता दिलीप महंतोकैमरा बैंक की मुख्य शाखा पहुंचे तथा बैंक अधिकारियों को अकारण सरूपे का चेक प्रदान किया गौरतलब है कि शहीद जवानों के परिजनों को सहायतार्थ को लेकर केनरा बैंक मैं खाता खोला गया है और शेखपुरा डीएम इनायत खान समेत कई अधिकारी लगातार लोगों से शहीद जवानों की सहायतार्थ को लेकर आगे आने की अपील कर रहे हैं।  जिला परिषद सदस्य अनिता देवी ने बताया कि हमारे देश के वीर जवानों हमारे देश पर शहीद होने को हर समय तत्पर रहते हैं हम सब चैन की नींद उन वीर जवानों के बदौलत सोते हैं यह रकम मैं अपने वीर जवानों को सहायतार्थ कर रहे हैं।

कामरेड हरिहर प्रसाद के निधन पर शेखपुरा स्थित सीपीआई कार्यालय में पार्टी झंडे झुका कर श्रद्धांजलि दीया

Image
कामरेड हरिहर प्रसाद के निधन पर शेखपुरा स्थित सीपीआई कार्यालय में पार्टी झंडे झुका कर श्रद्धांजलि दीया शेखपुरा।।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी,किसान एवं छठियारा भूमि आन्दोलन के अग्रणी नेता चेवाङा निवासी 75 वर्षीय कामरेड हरिहर प्रसाद का दिनांक 09/02/2019 को करीब 7:30 बजे निधन अपने बङे बेटा अनिल कुमार के आवास पक्षिमबंगाल के बरणपुर, आसनसोल में हो गया। निधन का खबर सुनते ही कम्युनिस्ट परिवार के बीच मातम छा गया है। कामरेड हरिहर प्रसाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, CPI के सदस्य 1966 ई० में बने, 1970 ई० में छठियारा गांव में जमीनदारों के खिलाफ भूमि आन्दोलन के अग्रणी भूमिका निभाते हुए जमीनदारी प्रथा की समाप्ति कर भूमिहीनों के बीच जमीन का बंटवारा अपने नेतृत्व में किए।  सफल भूमि आन्दोलन के बाद किसानों के मशहूर नेता हो गए, इसीलिए पार्टी के तरफ से कामरेड हरिहर प्रसाद को 1972 ई० में  एक साल के लिए मास्को भेजा गया, मास्को से लौटने के बाद किसान सभा के राज्य कार्यालय के पूरावक्ति कार्यकर्ता रहकर भारतीय किसान सभा के संगठन को मजबूती प्रदान करते रहे।  कामरेड हरिहर प्रसाद 1966ई० से अभी तक ...

शेखपुरा में एनसीसी कैडेट्स के द्वारा आतंकवाद मुर्दाबाद किनारा के साथ रैली हुए रवाना

Image
शेखपुरा में एनसीसी कैडेट्स के द्वारा आतंकवाद मुर्दाबाद नारा के साथ रैली हुए रवाना शेखपुरा।। भारत माता की जय ,वीर शहीद अमर रहे के नारे से गूँजा शेखपुरा शहर। रामाधीन महाविद्यालय के 9 बिहार बटालियन एनसीसी इकाई के कैडेट द्वारा एनसीसी अधिकारी एवं दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राहुल कुमार के नेतृत्व में रैली का आयोजन किया गया। वंदे मातरम,हिंदुस्तान जिन्दावाद ,आतंकवाद मुर्दाबाद, जय जवान जय किसान, जय हिंद जय भारत जैसे नारों का हुंकार भरते हुए कैडेट में आक्रोश और शोक दोनो साफ देखा जा सकता था।  नगरवासियों ने भी कैडेट्स का उत्साह बढ़ाया और जगह जगह पर लोग साथ मे नारा लगाते हुए और कैमरा से कैडेट्स के रैली का वीडियो बनाते हुए दिखे।  रैली को रवाना करते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ दिवाकर कुमार एवं प्रधानाचार्य कृष्णानंद प्रसाद सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि दिया और केडेट्स के जज्बे को भी सलाम किया।इस अवसर पर प्रो राहुल कुमार ने कहा कि धार्मिक कट्टरता से न केवल बहुसंस्कृतिवाद को खतरा है बल्कि इससे सभ्यता के संघर्ष की भविष्यवाणी भी सही होती दिख रही है। ...

ट्यूशन पढकर जा रही छात्रा को उठाने के दौरान कई राउंड गोलियां भी चली कच्ची रोड वासी ने किया विरोध

Image
ट्यूशन पढकर जा रही छात्रा को उठाने के दौरान कई राउंड गोलियां भी चली कच्ची रोड वासी ने किया विरोध शेखपुरा।।शेखपुरा नगर थाना क्षेत्र के कच्ची रोड में लड़कियों को उठाने की कोशिश नाकाम कच्ची रोड वासियों ने किया  विरोध। जब कच्ची रोड के बाद से देखा कि लड़कियों को जबरदस्ती उठाने की कोशिश कर रहा है तो वहां के लोगों ने दौड़ कर लफंगे लड़के को पकड़ने की कोशिश की लेकिन लड़के ने देसी कट्टे से गोली चलाते हुए गाड़ी छोड़कर भाग खड़े हुए यह देख कच्ची रोड वासियों को बरदाश्त नहीं हुआ और शेखपुरा थाना का घेराव कर इसका विरोध किया और जल्द से जल्द लफंगे लड़के को गिरफ्तारी की मांग की है।  कच्ची रोड वासी ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है कई बार ऐसी घटना का अंजाम दिया जा रहा है लेकिन इस पर प्रशासनिक कार्रवाई अभी तक नहीं हो पाई है।  जब कोई बड़े पदाधिकारियों का आदेश होता है तब वहां से कुछ लड़के को उठा कर थाने में लाया जाता है लेकिन कोई करवाई अभी तक नहीं हो पाई है। मैं आगरा करता हूं प्रशासनिक अधिकारियों से किस प्रकार से लड़कियां सुरक्षित रहेंगे जहां हमारे मुख्यमंत्री बेटी को पढ़ाने के लिए...

पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन माउंट वैली एकेडमी में किया गया

Image
पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन माउंट वैली एकेडमी में किया गया शेखपुरा।।शेखपुरा माउंट वैली एकेडमी में पेंटिंग प्रतियोगिता किया गया जिसमें कई बच्चे पेंटिंग प्रतियोगिता में अब्बल रहे। माउंट वैली एकेडमी के डायरेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम से बच्चों में पेंटिंग के प्रति काफी निखार देखी जा रही है।  इससे पेंटिंग में बच्चों को अच्छे भविष्य को लेकर भी यह प्रतियोगिता कराई जाती है। इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रिंसिपल अजय कुमार ,वॉइस प्रिंसिपल  विश्वनाथ कुमार ने किया।