शहीद जवानों के परिजनों की सहायता के लिए जिला परिषद सदस्य ने दी सहायता
शहीद जवानों के परिजनों की सहायता के लिए जिला परिषद सदस्य ने दी सहायता
शेखपुरा।। शहीद जवानों के परिजनों की सहायता के लोगों द्वारा बेहतर पहलकदमी का सिलसिला लगातार जारी है।
इस कार्य में होजरी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य अनीता देवी ने 51सौ ₹ का चेक प्रदान किया इस दौरान जिप सदस्य के साथ उनके पति वा जदयू नेता दिलीप महंतोकैमरा बैंक की मुख्य शाखा पहुंचे तथा बैंक अधिकारियों को अकारण सरूपे का चेक प्रदान किया गौरतलब है कि शहीद जवानों के परिजनों को सहायतार्थ को लेकर केनरा बैंक मैं खाता खोला गया है और शेखपुरा डीएम इनायत खान समेत कई अधिकारी लगातार लोगों से शहीद जवानों की सहायतार्थ को लेकर आगे आने की अपील कर रहे हैं।
जिला परिषद सदस्य अनिता देवी ने बताया कि हमारे देश के वीर जवानों हमारे देश पर शहीद होने को हर समय तत्पर रहते हैं हम सब चैन की नींद उन वीर जवानों के बदौलत सोते हैं यह रकम मैं अपने वीर जवानों को सहायतार्थ कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment