Posts

Showing posts from January 22, 2019

महात्मा गांधी के चित्र एवं स्लोगन को खुरचा और मिट्टी से पुताई की

Image
महात्मा गांधी के चित्र एवं स्लोगन को खुरचा और मिट्टी से पुताई की   डीईओ ने कहा होगी प्राथिमिकी बरबीघा।स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत सामस गांव में स्थित जगदंबा प्लस 2 उच्च विद्यालय सामस में कुछ शरारती तत्वों ने स्कूल की दीवारों पर लिखे स्लोगन और महात्मा गांधी के चित्र पर मिट्टी पोत दिया। साथ ही स्लोगन लिखे जगह पर प्लास्टर को  खुरच दिया । स्कूल प्रशासन ने इसकी सूचना शेखपुरा जिला शिक्षा पदाधिकारी को दूरभाष पर दिया। इस संबंध में स्कूल आकर डीईओ नंद किशोर राम ने उसकी जांच किया ।  साथ ही बताया की शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के द्वारा निर्देश दिया गया था कि प्रत्येक स्कूलों में महात्मा गांधी के चित्र के साथ स्लोगन को लिखवाया जाए। इसी को लेकर जिले के सभी प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालय तक महात्मा गांधी के चित्र लगे स्लोगन को लिखना अनिवार्य कर दिया गया था और बहुत जगह लिखा भी जा चुका था । पर कुछ शरारती तत्वों ने समास उच्च विद्यालय में स्लोगन लिखे जगह को क्षतिग्रस्त कर दिया गया । इसके साथ महात्मा गांधी के चित्र के साथ दुर्व्यवहार करने का बात बताया। इस संबंध में सामस उच्च विद्यालय के प्रभा

117 आकांक्षी जिलों के प्रभारियों के साथ नीति आयोग ने दिया कई निर्देश

Image
117 आकांक्षी जिलों के प्रभारियों के साथ नीति आयोग ने दिया कई निर्देश शेखपुरा।नीति आयोग दिल्ली  ने  वीडियो कान्फ्रेसिंग  के माध्यम से सभी 117 आकांक्षी जिलो के प्रभारी अधिकारियों एवं कार्यरत संस्थाओ के प्रतिनिधियों के साथ  बैठक का आयोजन किया।इस बैठक मे यह बताया गया कि मुख्यतः स्वास्थय, पोषण एवं शिक्षा  के कार्यो को तीव्र विकास रफ्तार देने के लिये सीएसआर फंड के माध्यम से जिलो को राशि का प्रावधान किया गया है। जिसके लिये जिलो से प्रस्ताव भेजने  कि अपील कि गई है।  ताकि विकासोन्मुख कार्यो को प्रगति दिया जा सके ।साथ ही नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी  अमिताभ झा के द्वारा पारितोषिक राशि / ईनामो की घोषणा भी की गई है ।ईनाम के रूप मे अगर कोई आकांक्षी जिला डेल्टा रैकिंग मे सर्वश्रेष्ठ एक नम्बर पर आता है तो जिले को विकास कार्यो के लिये 30 करोड की  यूनाइटेड फंड उपलब्ध कराने की बात कही गई। जिनका खर्च मूलतः स्वास्थय ,पोषण ,शिक्षा,ढॉचा के विकास मे जिला पदाधिकारी  के अनुमति से किया जा सकेगा और अगर किन्ही सातों सूचको मे से किन्ही एक सूचक मे भी अगर पहला स्थान प्राप्त होता है तो उस मद मे 3 कर

संध्या स्वास्थ्य चौपाल का हुआ आयोजन

Image
संध्या स्वास्थ्य चौपाल का हुआ आयोजन घाटकुसुम्भा । मंगलवार को प्रखंड के सहरा गाँव  मे संध्या स्वास्थ्य चौपाल का आयोजन किया गया ।जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस को बढ़ावा देना एवं  23 जनवरी के दिन  बुधवार को  विशेष प्रसव पूर्व जाँच सह स्वास्थ्य जाँच शिविर के आयोजन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभान्वित करना  है। इस चौपाल में पिरामल फाउंडेशन के विशाल कुमार के द्वारा बताया की सरकार द्वारा जनहित मे  बहुत सारी लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है पर सही समय पर जानकारी नहीं होने के कारण  उसका लाभ नहीं मिलता है। स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रत्येक महीने यहां आंगनवाडी केंद्र पर ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण दिवस मनाया जाता है ।  जिसमें  गर्भवती महिलाओं को जाँच और बच्चों का वजन, धात्री महिलाओं को जरूरी जाँच और दवा उपलब्ध कराई जाती है। इस चौपाल में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, जननी सुरक्षा योजना,राष्ट्रीय बाल शिशु सुरक्षा कार्यक्रम  के बारे में जानकारी दी गई।उपस्थित लोगों से अपील की गई
Image
शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव के लिए ब्लू प्रिंट होगा तैयार : मनु महाराज पुलिस लाइन का किया निरीक्षण, एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक शेखपुरा।मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी एवं पटना के पूर्व वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि मुंगेर प्रक्षेत्र की सीमा में पड़ने वाले सभी जिला एवं थाना क्षेत्रों क्षेत्रों में अपराध पर हर हाल में नियंत्रण किया जाएगा ।डीआईजी  इस जिला में लोकसभा चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ अपराध की समीक्षा करने के बाद में सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की ।उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि इस जिला के पुलिस अधीक्षक के साथ अपराध एवं आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि जिला में विभिन्न थाना का भी निरीक्षण किया जाएगा और उस में पाए जाने वाले कमी को दूर किया जाएगा ।इससे पहले डीआईजी ने पुलिस लाइन जाकर वहां की समस्याओं का बारीकी से अध्

आंगनबाङी सेविका सहायका कर्मचारी यूनियन किसी की जागीर नही -इंदिरा कुमारी

Image
आंगनबाङी सेविका सहायका कर्मचारी यूनियन किसी की जागीर नही -इंदिरा कुमारी                  शेखपुरा सीपीआई पर लगे आरोप को बेबुनियादी बताएं शेखपुरा आंगनबाड़ी सेविका सहायिका कर्मचारी यूनियन संघ के जिलाध्यक्ष इंदिरा कुमारी ने। शेखपुरा, आंगनबाङी सेविका सहायका कर्मचारी यूनियन के जिला अध्यक्ष इंदिरा कुमारी ,जिला के महामंत्री हिरा कुररी, सचिव मीरा कुमारी एवं कोषाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने संयुक्त व्यान जारी कर कहा है कि शेखपुरा से बाहर जमूई जिला के वोरो लाकर मीटिंग का नाम कर, कमला सिन्हा के आरोप सीपीआई पर वेवुनियाद है।  आन्दोलन और संगठन  के नाम पर शेखपुरा जिला में एक लाख पच्चीस हजार छै:सौ सनतामन रूपया कोष जमा था,जिसे जिला के पर्व अध्यक्ष कमला सिन्हा, और घाटकोसुम्भा परियोजना के सुनीता कुमारी के द्वारा गमन करने के आरोप मे आंगनबाङी सेविका सहायका कर्मचारी यूनियन ने संगठन से निष्कासित कर दिया। निष्कासन से वौखलाकर सीपीआई पर अनाप -सनाप व्यान दे रही है। अब जिले के सेविका सहायका कमला सिन्हा एंव सुनीता कुमारी के झांसा मे आने वाली नही है। इंदिरा कुमारी अध्यक्ष  ,हिरा कुमारी महामंत्री, मीरा कुमारी 

छात्र रालोसपा ने विभिन्न ट्रेनों की ठहराव को लेकर किया धरना प्रदर्शन

Image
छात्र रालोसपा ने विभिन्न ट्रेनों की ठहराव को लेकर किया धरना प्रदर्शन छात्र रालोसपा एवं युवा रालोसपा के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन शेखपुरा स्टेशन पर किया गया रालोसपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता संबोधित करते हुए  इस धरना प्रदर्शन के मुख्य प्रवक्ता के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता जितेंद्र नाथ उपस्थित थे। शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर सुपर फास्ट अन्य ट्रेन की मांग को लेकर आज शेखपुरा रालोसपा के द्वारा धरने पर बैठे प्रदेश प्रवक्ता सह प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ एवं उनके सैकड़ों कार्यकर्ता इस धरना में शिरकत किये। शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर सुपर फास्ट ट्रेन नहीं रुकने के कारण यहां की यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। रालोसपा के द्वारा चलाया गया अभियान कारगर हो जाने पर यहां के लोगों की ट्रेन की सुविधा बेहतर मिल पाएगी। रालोसपा प्रदेश महासचिव धरने को संबोधित करते हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया।  प्रेम कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में काफी जनसंख्या में छात्र एवं युवा उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश महासचिव