महात्मा गांधी के चित्र एवं स्लोगन को खुरचा और मिट्टी से पुताई की
महात्मा गांधी के चित्र एवं स्लोगन को खुरचा और मिट्टी से पुताई की डीईओ ने कहा होगी प्राथिमिकी बरबीघा।स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत सामस गांव में स्थित जगदंबा प्लस 2 उच्च विद्यालय सामस में कुछ शरारती तत्वों ने स्कूल की दीवारों पर लिखे स्लोगन और महात्मा गांधी के चित्र पर मिट्टी पोत दिया। साथ ही स्लोगन लिखे जगह पर प्लास्टर को खुरच दिया । स्कूल प्रशासन ने इसकी सूचना शेखपुरा जिला शिक्षा पदाधिकारी को दूरभाष पर दिया। इस संबंध में स्कूल आकर डीईओ नंद किशोर राम ने उसकी जांच किया । साथ ही बताया की शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के द्वारा निर्देश दिया गया था कि प्रत्येक स्कूलों में महात्मा गांधी के चित्र के साथ स्लोगन को लिखवाया जाए। इसी को लेकर जिले के सभी प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालय तक महात्मा गांधी के चित्र लगे स्लोगन को लिखना अनिवार्य कर दिया गया था और बहुत जगह लिखा भी जा चुका था । पर कुछ शरारती तत्वों ने समास उच्च विद्यालय में स्लोगन लिखे जगह को क्षतिग्रस्त कर दिया गया । इसके साथ महात्मा गांधी के चित्र के साथ दुर्व्यवहार करने का बात बताया। इस संबंध में सामस उच्च विद...