117 आकांक्षी जिलों के प्रभारियों के साथ नीति आयोग ने दिया कई निर्देश
117 आकांक्षी जिलों के प्रभारियों के साथ नीति आयोग ने दिया कई निर्देश
शेखपुरा।नीति आयोग दिल्ली ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी 117 आकांक्षी जिलो के प्रभारी अधिकारियों एवं कार्यरत संस्थाओ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया।इस बैठक मे यह बताया गया कि मुख्यतः स्वास्थय, पोषण एवं शिक्षा के कार्यो को तीव्र विकास रफ्तार देने के लिये सीएसआर फंड के माध्यम से जिलो को राशि का प्रावधान किया गया है। जिसके लिये जिलो से प्रस्ताव भेजने कि अपील कि गई है।
ताकि विकासोन्मुख कार्यो को प्रगति दिया जा सके ।साथ ही नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ झा के द्वारा पारितोषिक राशि / ईनामो की घोषणा भी की गई है ।ईनाम के रूप मे अगर कोई आकांक्षी जिला डेल्टा रैकिंग मे सर्वश्रेष्ठ एक नम्बर पर आता है तो जिले को विकास कार्यो के लिये 30 करोड की यूनाइटेड फंड उपलब्ध कराने की बात कही गई। जिनका खर्च मूलतः स्वास्थय ,पोषण ,शिक्षा,ढॉचा के विकास मे जिला पदाधिकारी के अनुमति से किया जा सकेगा और अगर किन्ही सातों सूचको मे से किन्ही एक सूचक मे भी अगर पहला स्थान प्राप्त होता है तो उस मद मे 3 करोड रूप्ये की राशि जिले को युनाइटेड फंड के रूप मे उपलब्ध करायी जायेगी ।जिले से वीडियो कॉन्फेसिंग का नेतृत्व डीडीसी निरंजन कुमार झा,जिला ग्रामिण विकास अभिकरण , निदेशक सत्येन्द्र त्रिपाठी ,डा अरविन्द कुमार ,डीपीओ सतीश कुमार पिरामल फाउंडेशन के विशाल कुमार एवं राजू कमार,जिला लिड बैक एवं माईक्रोसेफ के अमित कुमार ने भाग लिया ।
Comments
Post a Comment