Posts

Showing posts from February 16, 2019

हुसैनाबाद में सभी समुदाय के लोग ने वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Image
हुसैनाबाद में सभी समुदाय के लोग ने वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि शेखपुरा।। शेखपुरा के हुसैनाबाद में युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि। नारेबाजी करते हुए विद्यापुर गांव से कैंडल मार्च निकलकर बेलछी मोड़ हुसैनाबाद तलाव हुसैनाबाद मार्केट होते हुए हनुमान मंदिर के पास कैंडल मार्च कार्यक्रम समाप्त कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया ।  काफी संख्या में मौजूद सभी समुदाय के लोग इस वीर शहीदों की याद में कैंडल मार्च में मौजूद थे। इस कैंडल मार्च में उपस्थित संदीप कुमार, दिवाकर कुमार अकेला, गौरव कुमार ,सौरभ कुमार उर्फ कैला, आबिद हुसैन, राजा हुसैन, अनु मेहता, संदीप मेहता, रिशु मेहता, मनदीप पासवान, अमित पासवान, राजकुमार यादव एवं अन्य मौजूद थे।

चेवाड़ा प्रखण्ड मुख्यालय पर बिहार राज्य विधालय रसोइया संघ (ऐक्टू)ने दिया धरना

Image
चेवाड़ा प्रखण्ड मुख्यालय पर बिहार राज्य विधालय रसोइया संघ (ऐक्टू)ने दिया धरना शेखपुरा।। शेखपुरा में धरना के आरम्भ में पुलवामा में हुई कायरतापूर्ण आतंकी हमला के विरोध एवं हमले में शहीद हुये c.r.p.f.के जवानो को दो मिनट मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।  धरना की अध्यक्षता रसोइया संघ चेवाड़ा के संरक्षक विश्वनाथ प्रसाद,ने किया,जबकि रसोइया के समर्थन में भाकपा माले जिला सचिव विजय कुमार विजय,माले नेता राजेश कुमार राय,रसोइया संघ के जिला संरक्षक कमलेश प्रसाद,रसोइया नेत्री मुन्नी देवी,गायत्री देवी ,सारधा देवी,अनीता देवी,गीता देवी,आदि ने सम्बोधित किया,चेवाड़ा प्रखण्ड के सैकड़ो रसोइया को सम्बोधित करते हुए कमलेश प्रसाद ने कहा की अगले 7 जनवरी से लगातार सभी रसोइया पुरे बिहार में सामूहिक हड़ताल अपनी मांगो के लेकर है,इनकी मांग है,सभी रसोइया को सरकारी कर्मचारी घोसित करने,और सभी रसोइया को कम से कम 18000 हजार रुपये की मांग है। लेकिन बहरी सरकार इनकी मांगो पर ध्यान नही दे रही है। जबकि विधानसभा के अंदर भी रसोइया की मांगो के समर्थन में भाकपा माले के तिनो विधायक महबूब आलम,विधायक सुदामा प्रसाद,विधायक सत
Image
वीर शहीदों की याद में स्कूली बच्चों ने शोक सभा आयोजित किया शेखपुरा।। शेखपुरा के माउन्ट वैली एकेडमी ने वीर शहीद जवानों को दीया श्रद्धांजलि। शेखपुरा के बच्चों में भी देखा जा रहा है सेना के प्रति प्यार। माउंट वैली एकेडमी के बच्चों ने माउन धारण कर वीर शहीदों की श्रद्धांजलि दिया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित माउंट वैली अकैडमी के प्रिंसिपल अजय कुमार डायरेक्टर नीरज कुमार वाइस प्रिंसिपल विश्वनाथ कुमार एवं अन्य शिक्षक गण मौजूद थे।