Posts

Showing posts from February 5, 2019

सिरारी मानपुर में आग लगने से निवारी के चार पुंज हुए राख

Image
सिरारी मानपुर में आग लगने से निवारी के चार पुंज हुए राख शेखपुरा।। शेखपुरा के मानपुर गांव में निवारी की चार पुंज में लगी आग जिसमें सारे पुंज जलकर हो गए राख। मौके पर पहुंचे अग्निशामक नहीं बचा पाए जलती हुई निवारी की पुंज। वहां के ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि यह पुंज सुरेंद्र यादव और वीरेंद्र यादव का था जो अपने जानवरों को खिलाने के लिए रखे हुए थे।  अभी तक नहीं पता चल पाया है कि कैसे लगी पुंज में आग । इसकी सूचना मिलने पर अग्निशामक अपनी रफ्तार के साथ आग बुझाने के लिए पहुंचे लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी कि अग्निशामक भी आग के सामने हो गए फेल। ग्रामीण के द्वारा बताया जा रहा है कि हम सभी ग्रामीण बैठे हुए थे। इसी दौरान अचानक पुंज से आग लगने की धुआं उठने लगी तभी हम सब ग्रामीण पुंज की ओर दौड़े और अग्निशामक को फोन कर सूचना दिया। अग्निशामक मौके पर ही पहुंच गई।