Posts

Showing posts from September 30, 2019

गिरिहिण्डा मोहल्ले में भारी वर्षा के कारण गिरे घर मलबे में दबे खाने-पीने की वस्तु

Image
गिरिहिण्डा मोहल्ले में भारी वर्षा के कारण गिरे घर मलबे में दबे खाने-पीने की वस्तु शेखपुरा।। शेखपुरा जिला के गिरिहिण्डा मोहल्ले के वार्ड नंबर 24 में बरसात के पानी से घर गिर जाने से बेघर हुए अशोक तिवारी। वही अशोक तिवारी ने बताया कि भारी वर्षा के कारण हमारे घर गिर गए हैं जिसमे खाने पीने की वस्तुओं के साथ अन्य सामग्री भी घर के मलबे में दब गए।  जिसे निकालने  की कोशिश लगातार में कर रहा हूं वहीं खाना खाने कि वस्तु भी बर्बाद हो गए हैं जहां लोगों ने उन्हें तुरंत राहत देने की बात कर रहे थे। मोहल्ले के लोगों के द्वारा घर के मलवे से खाने की अन्य सामान निकालने की कोशिश लगातार कर रहे हैं।

आईटीसी मिशन सुनहरा कल के द्वारा कृषि के बढ़ावा देने के लिए मिला मास्टर ट्रेनिंग (शेखपुरा)

Image
आईटीसी मिशन सुनहरा कल के द्वारा कृषि के बढ़ावा देने के लिए मिला मास्टर ट्रेनिंग  (शेखपुरा) शेखपुरा।। आज दिनांक 30 नवंबर 2019 को आईटीसी मिशन सुनहरा कल प्रोग्राम के तहत नीति आयोग के आकांक्षी जिले में जन निर्माण केंद्र के पहल से उन्नत कृषि विकास कार्यक्रम के अंतर्गत संयुक्त कृषि भवन शेखपुरा में मास्टर ट्रेनिंग कराया गया जिसमें VIKSAT द्वारा BAO, AC, BHO, ATM को मास्टर ट्रेनिंग दिया गया।  इस ट्रेनिंग के अंतर्गत आने वाले रवि ऋतु के मुख्य फसल गेहूं एवं मक्का पर विशेष तौर पर तकनीकी के बारे में बताया ताकि किसानों को इन मास्टर ट्रेनिंग का लाभ धरातल पर मिल सके और किसानों की आय में बढ़ोतरी हो इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला कृषि पदाधिकारी उपस्थित रहे एवं आईटीसी से अजीत करमाकर, जन निर्माण केंद्र से राकेश सिंह, चंदन कुमार, अखिलेश शर्मा, आजाद कुमार, पंकज कुमार, विकास कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे।

भारी बारिश के कारण कई परिवार हुए बेघर नहीं मिल पाई अभी तक कोई राहत

Image
भारी बारिश के कारण कई परिवार हुए बेघर नहीं मिल पाई अभी तक कोई राहत शेखपुरा।। शेखपुरा जिला में भारी वर्षा होने के कारण कई परिवार हुए बेघर। अरियरी प्रखंड अंतर्गत हजरतपुर मरे गांव के ही अमरजीत महत्व का घर गिर जाने से दूसरे के घर में रहने को मजबूर हैं। घर गिरने के साथ साथ खाने-पीने के सामान के साथ कई अन्य सामान भी घर के मलवे में दब गए हैं।  इंकलाबी नौजवान शेखपुरा के जिला संयोजक कमलेश कप्तान ने जिला प्रशासन से तत्काल राहत की मांग की है एवं जिले के अंदर ऐसी पीड़ित परिवार को राहत कार्य चलाने की आग्रह करते हुए। जगह-जगह परिवारों को खाने पीने की व्यवस्था की जाए एवं इस परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ तुरंत दिया जाना चाहिए।

शेखपुरा जिला योग प्रशिक्षक आशीष कुमार को बिहार स्टेट योगा चैंपियनशिप में मिला सम्मान

Image
शेखपुरा जिला योग प्रशिक्षक आशीष कुमार को बिहार स्टेट योगा चैंपियनशिप में मिला सम्मान शेखपुरा।।  9वीं बिहार स्‍टेट योगा चैम्पियनशीप 2019 जो वैशाली जिला के प्रखंड भगवानपुर में स्थित सी.वी.रमण विश्‍वविधालय के प्रांगण में 27 से 28 सितम्बर तक बिहार योग संघ के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय युवा विकास परिषद तथा वैशाली जिला योग संघ के तत्‍वाधान में आयोजित हुआ था । जिसमें शेखपुरा जिला योग संघ के सचिव-सह-कोच आशीष कुमार"आर्या" को शेखपुरा जिला में योग तथा योगा स्पोर्ट्स के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और वर्षो से शेखपुरा के श्यामा सरोवर पार्क में निःशुल्‍क योग शिक्षा प्रदान करने के लिए  आयोजक-राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्‍यक्ष किशलय किशोर तथा बिहार योग संघ के सचिव धनेश कुमार सिन्‍हा जी के द्वारा सम्‍मान स्‍वरूप ट्राॅफी-सह-प्रतीक चिन्ह देकर  सम्मानित किया गया ।इस ट्राफी अर्थात् सम्मान पाकर शेखपुरा जिला योग संघ के सचिव-सह-कोच आशीष कुमार"आर्या" ने कहा कि यह सम्मान मुझे नहीं बल्कि  यह सम्मान शेखपुरा जिलावासियों को मिला है।यह सम्मान पाकर मैं एक नई ऊर्जा के साथ आ...