गिरिहिण्डा मोहल्ले में भारी वर्षा के कारण गिरे घर मलबे में दबे खाने-पीने की वस्तु
गिरिहिण्डा मोहल्ले में भारी वर्षा के कारण गिरे घर मलबे में दबे खाने-पीने की वस्तु शेखपुरा।। शेखपुरा जिला के गिरिहिण्डा मोहल्ले के वार्ड नंबर 24 में बरसात के पानी से घर गिर जाने से बेघर हुए अशोक तिवारी। वही अशोक तिवारी ने बताया कि भारी वर्षा के कारण हमारे घर गिर गए हैं जिसमे खाने पीने की वस्तुओं के साथ अन्य सामग्री भी घर के मलबे में दब गए। जिसे निकालने की कोशिश लगातार में कर रहा हूं वहीं खाना खाने कि वस्तु भी बर्बाद हो गए हैं जहां लोगों ने उन्हें तुरंत राहत देने की बात कर रहे थे। मोहल्ले के लोगों के द्वारा घर के मलवे से खाने की अन्य सामान निकालने की कोशिश लगातार कर रहे हैं।