भारी बारिश के कारण कई परिवार हुए बेघर नहीं मिल पाई अभी तक कोई राहत
भारी बारिश के कारण कई परिवार हुए बेघर नहीं मिल पाई अभी तक कोई राहत
शेखपुरा।। शेखपुरा जिला में भारी वर्षा होने के कारण कई परिवार हुए बेघर। अरियरी प्रखंड अंतर्गत हजरतपुर मरे गांव के ही अमरजीत महत्व का घर गिर जाने से दूसरे के घर में रहने को मजबूर हैं। घर गिरने के साथ साथ खाने-पीने के सामान के साथ कई अन्य सामान भी घर के मलवे में दब गए हैं।
इंकलाबी नौजवान शेखपुरा के जिला संयोजक कमलेश कप्तान ने जिला प्रशासन से तत्काल राहत की मांग की है एवं जिले के अंदर ऐसी पीड़ित परिवार को राहत कार्य चलाने की आग्रह करते हुए। जगह-जगह परिवारों को खाने पीने की व्यवस्था की जाए एवं इस परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ तुरंत दिया जाना चाहिए।
Comments
Post a Comment