Posts

Showing posts from June 9, 2019

बदमाशों ने जदयू नेता रामविलास पटेल पर किया हमला

Image
बदमाशों ने जदयू नेता रामविलास पटेल पर किया हमला शेखपुरा।। शेखपुरा के जदयू नेता रामविलास पटेल को कुछ बदमाशों ने अभी अभी रेलवे स्टेशन पास लाठी-डंडे व पिस्तौल से हमला बोल दिया जिसमें रामविलास पटेल बुरी तरह से हुए जख्मी बताया जा रहा है कि 20 - 25 की संख्या में आए बदमाशों ने रामविलास पटेल पर हमला बोल दिया । जिसने जदयू नेता रामविलास पटेल का माथा फूट गया है। मारने वाले बदमाश का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है न्यूज़ लिखने तक।

विद्यार्थी के भविष्य से हो रहा है खिलवाड़ बिना पैसे की नहीं हो पाती है कोई काम

Image
विद्यार्थी के भविष्य से हो रहा है खिलवाड़ बिना पैसे की नहीं हो पाता है कोई काम शेखपुरा।। शेखपुरा के अरियरी प्रखंड के अंतर्गत ससबहना बाजार में स्थित ससबहना उच्च विद्यालय का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिस में देखा जा रहा है कि एक विद्यार्थी की मां अपने बच्चे के एसएलसी लेने के लिए ₹1200 दे रहे हैं वीडियो में या भी देखा जा रहा है कि विद्यार्थी की मां जब टीचर से दवाई के लिए ₹50 की मांग कर रहे थे तो उन्होंने कहा कि मैं नहीं दे पाऊंगा। शिक्षा में लगातार पैसे की लूट मची हुई है कई ऐसी घटना से पूरा के स्कूलों में देखा जा रहा है जहां बिना पैसे के कोई भी काम समय पर नहीं हो पाता है चाहे वह एडमिशन करवाना हो चाहे स्कूल में एग्जांपल रही हो चाहे स्कूल में फीस जमा हो रही हो सभी समय विद्यार्थियों से अनुचित फिस विद्यार्थियों से वसूला जा रहा है क्या ऐसे में शिक्षा में सुधार संभव हो पायेगा। वहां के ग्रामीणों ने बताया जा रहा है कि इससे पहले रहे प्रभारी भी इस प्रकार के कार्य कर रहे थे लेकिन हुए सुरेश चौधरी से कम पैसे लेकर सारे काम का निपटारा कर रहे थे लेकिन जब से फुल प्रभारी को हटाकर सुरेश चौधरी को प...

मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ेंगे सीपीआई

Image
मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ेंगे सीपीआई शेखपुरा।।बिहार राज्य कामगार मजदूर यूनियन एआईटीयूसी की बैठक कार्यानंद शर्मा भवन स्टेशन रोड शेखपुरा में कामरेड शैलेंद्र मिस्त्री की अध्यक्षता में हुआ संपन्न शेखपुरा जिले के अंदर शर्म कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार मजदूरों के हक मारी के खिलाफ 14 जून को शेखपुरा श्रम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन और धरना करने का निर्णय लिया गया इसके तैयारी के लिए जिले भर में कामगार मजदूरों का टीम बनाकर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया बैठक में 14 जून को जिले भर के राजमिस्त्री समेत तमाम मजदूर हड़ताल पर रहेंगे काम नहीं करेंगे बड़ी संख्या में कार्यानंद शर्मा भवन में उपस्थित शेखपुरा बाजार होते होकर श्रम कार्यालय के लिए मार्च करेंगे बैठक में उपस्थित मजदूरों ने संकल्प लिया है कि।  अब मजदूरों की हक मारी बर्दाश्त नहीं करेंगे और आंदोलन को तेज करेंगे श्रम कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को खात्मा और मजदूरों को मिलने वाले लाभ कारी योजनाएं को पाकर ही दम लेंगे, बैठक को सीपीआई जिला सचिव कामरेड प्रभात कुमार पांडे एआईटीयूसी के नेता कामरेड आनंदी प्रसाद सिंह खेत मजदूर यूनियन के...