मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ेंगे सीपीआई

मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ेंगे सीपीआई


शेखपुरा।।बिहार राज्य कामगार मजदूर यूनियन एआईटीयूसी की बैठक कार्यानंद शर्मा भवन स्टेशन रोड शेखपुरा में कामरेड शैलेंद्र मिस्त्री की अध्यक्षता में हुआ संपन्न शेखपुरा जिले के अंदर शर्म कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार मजदूरों के हक मारी के खिलाफ 14 जून को शेखपुरा श्रम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन और धरना करने का निर्णय लिया गया इसके तैयारी के लिए जिले भर में कामगार मजदूरों का टीम बनाकर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया बैठक में 14 जून को जिले भर के राजमिस्त्री समेत तमाम मजदूर हड़ताल पर रहेंगे काम नहीं करेंगे बड़ी संख्या में कार्यानंद शर्मा भवन में उपस्थित शेखपुरा बाजार होते होकर श्रम कार्यालय के लिए मार्च करेंगे बैठक में उपस्थित मजदूरों ने संकल्प लिया है कि।
 अब मजदूरों की हक मारी बर्दाश्त नहीं करेंगे और आंदोलन को तेज करेंगे श्रम कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को खात्मा और मजदूरों को मिलने वाले लाभ कारी योजनाएं को पाकर ही दम लेंगे, बैठक को सीपीआई जिला सचिव कामरेड प्रभात कुमार पांडे एआईटीयूसी के नेता कामरेड आनंदी प्रसाद सिंह खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष कामरेड सीता राम मांझी कामगार मजदूर यूनियन के जिला महामंत्री कामरेड अमित कुमार एआई वाईएफ के जिला के नेता नीधीश कुमार ने संबोधित किया तथा सुरेंद्र रावत रामदास कपिल यादव बबलू कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल।

Comments

Popular posts from this blog

ट्यूशन पढकर जा रही छात्रा को उठाने के दौरान कई राउंड गोलियां भी चली कच्ची रोड वासी ने किया विरोध

वार्ड परिषद संजय यादव पर हुआ जानलेवा हमला जिसमें बुरी तरह से घायल

शेखपुरा की बेटी पढ़ने गई थी कोटा हॉस्टल में पाया गया मृत

शेखपुरा में ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब हुए बरामद

माननीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने किया बाढ़ राहत का समीक्षात्मक बैठक कई अधिकारी थे उपस्थित (शेखपुरा)

शेखपुरा में पत्रकार को असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर किया बुरी तरह से घायल

कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर! दो घायल

लोजपा नेता की पत्नी कई दिनों से बीमार होने के कारण आज संसार छोड़कर चल बसे

हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का किया शुभारंभ