Posts

Showing posts from October 1, 2019

शेखपुरा सिविल सर्जन के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर सीपीआई का धरना प्रदर्शन

Image
शेखपुरा सिविल सर्जन के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर सीपीआई का धरना प्रदर्शन  शेखपुरा।। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(सीपीआई) ने शेखपुरा सिविल सर्जन के समक्ष धरना के माध्यम से 24 घंटा सदर अस्पताल समय सभी अस्पतालों में दवा और डॉक्टर की व्यवस्था सुनिश्चित करने,  सभी कर्मियों को  अपनी ड्यूटी निभाने, भवन विहीन स्वास्थ्य केंद्रों में भवन निर्माण, जर्जर भवनों के पुनर्निर्माण कराने, अस्पतालों में मरीजों के आने पर समुचित इलाज करने के पहले ही रेफर करने का काम बंद करने कुष्ठ रोगियों को सरकार को वाली सहायता राशि शत-प्रतिशत देने मरीजों के खाना और साफ-सफाई का पुख्ता इंतजाम करने रोगी कल्याण समिति में राष्ट्रीय दलो और राज के दलों के प्रतिनिधि को सदस्य बनाने आयुष्मान भारत स्मार्ट कार्ड धारियों को पीला कार्ड जल्द उपलब्ध कराने की मांग किया गया।  धरना में सीपीआई जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे सहायक जिला सचिव आनंदी प्रसाद सिंह निर्माण कामगार यूनियन के जिला सचिव अमित कुमार खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष सीता राम मांझी बरबीघा अंचल मंत्री धाम राजकुमार अरिआरी मंत्री केदार रा...