निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया शहर के उषा पब्लिक स्कूल में
निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया शहर के उषा पब्लिक स्कूल में शेखपुरा।।उषा पब्लिक स्कूल में शहर की चर्चित नेत्र चिकित्सक डॉ बरखा सोलंकी के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर चलाया गया। इस शिविर में करीब 200 बच्चों की आंखों का स्क्रीनिंग किया गया और जरूरी सलाह दिया गया। इस अवसर पर स्कूल और डॉ नीता हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से करीब 150 अभिभावकों को भी नेत्र जांच शिविर में निःशुल्क जांच और जरूरी चिकित्सीय सलाह मुहैया कराया गया। डॉ बरखा सोलंकी ने इस अवसर पर बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में मोबाइल और टीवी देखने का चलन बहुत ज्यादा हो गया है। अभिभावक भी बच्चों को समय न देकर और इससे बचने के लिए बच्चों को मोबाइल पर गेम खेलने या देखने के लिए जाने अनजाने प्रोत्साहित करते हैं। इससे बच्चों को छोटी उम्र में ही आंखों की परेशानी सामने आ रही है। डॉ बरखा ने यह भी बताया कि कई बार बच्चों में छोटी उम्र में होने वाली परेशानियों की जानकारी अभिभावकों को नहीं हो होती है। ऐसे में बच्चों के आंखों की स्क्रीनिंग से वास्तविक स्थिति की जानकारी हो जाती है। ड...