निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया शहर के उषा पब्लिक स्कूल में

निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया  शहर के उषा पब्लिक स्कूल में



शेखपुरा।।उषा पब्लिक स्कूल में शहर की चर्चित नेत्र चिकित्सक डॉ बरखा सोलंकी के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर चलाया गया। इस शिविर में करीब 200 बच्चों की आंखों का स्क्रीनिंग किया गया और जरूरी सलाह दिया गया। इस अवसर पर स्कूल और डॉ नीता हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से करीब 150 अभिभावकों को भी नेत्र जांच शिविर में निःशुल्क जांच और जरूरी चिकित्सीय सलाह मुहैया कराया गया। डॉ बरखा सोलंकी ने इस अवसर पर बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में मोबाइल और टीवी देखने का चलन बहुत ज्यादा हो गया है। अभिभावक भी बच्चों को समय न देकर और इससे बचने के लिए बच्चों को मोबाइल पर गेम खेलने या देखने के लिए जाने अनजाने प्रोत्साहित करते हैं। 












इससे बच्चों को छोटी उम्र में ही आंखों की परेशानी सामने आ रही है। डॉ बरखा ने यह भी बताया कि कई बार बच्चों में छोटी उम्र में होने वाली परेशानियों की जानकारी अभिभावकों को नहीं हो होती है। ऐसे में बच्चों के आंखों की स्क्रीनिंग से वास्तविक स्थिति की जानकारी हो जाती है। डॉ सोलंकी ने यह भी कहा कि बच्चों में हरी सब्जियां, गाजर आदि खाने का चलन घट रहा है। अभिभावकों को अपने बच्चों के खान पान पर ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर राहुल कुमार ने बताया कि स्कूल को बच्चों के सर्वांगीण विकास पर काम करना चाहिए, इसमें इस तरह के चिकित्सा शिविरों का बड़ा लाभ मिलता है। इस अवसर पर दवाइयों का भी वितरण किया गया। शिविर का उद्घाटन स्कूल के डायरेक्टर राहुल कुमार, डॉ बरखा सोलंकी और प्रिंसिपल जी अजया कुमार ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया।










Comments

Popular posts from this blog

ट्यूशन पढकर जा रही छात्रा को उठाने के दौरान कई राउंड गोलियां भी चली कच्ची रोड वासी ने किया विरोध

वार्ड परिषद संजय यादव पर हुआ जानलेवा हमला जिसमें बुरी तरह से घायल

शेखपुरा की बेटी पढ़ने गई थी कोटा हॉस्टल में पाया गया मृत

शेखपुरा में ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब हुए बरामद

माननीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने किया बाढ़ राहत का समीक्षात्मक बैठक कई अधिकारी थे उपस्थित (शेखपुरा)

शेखपुरा में पत्रकार को असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर किया बुरी तरह से घायल

कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर! दो घायल

लोजपा नेता की पत्नी कई दिनों से बीमार होने के कारण आज संसार छोड़कर चल बसे

हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का किया शुभारंभ