Posts

Showing posts from June 14, 2019

अरियरी प्रखंड के नजारत शाखा बंद आम जनता परेशान

Image
अरियरी प्रखंड के नजारत शाखा बंद आम जनता परेशान शेखपुरा।। शेखपुरा जिला के अरियरी प्रखंड कार्यालय के नजारत शाखा बंद रहने के कारण लोगों में आक्रोष देखा जा रहा  काम करवाने पहुंचे राम बालक पासवान के द्वारा बताया गया कि कार्यालय 10:00 बजे ही खुल जाता है लेकिन अभी तक प्रखंड कार्यालय अरियरी के नजारत शाखा बंद पड़ा हुआ है । खुलने की आस में बैठे हैं आम जनता बताया जा रहा है कि प्रतिदिन लेट पहुंचते हैं पदाधिकारी राम बालक पासवान के द्वारा बताया गया कि नजारत शाखा के पदाधिकारी रणधीर कुमार जो अभी तक कार्यालय नहीं पहुंच पाये।  इस प्रकार से कैसे होगा पायेगा विकास की कार्य कार्यालय पहुंचे लोगों ने बताया कि मैं अपने सारे काम को छोड़कर समय पर कार्यालय पहुंचा हूं लेकिन कार्यालय ना खुलने के कारण हम सभी कार्यालय खुलने की आश में बैठे हैं।

भ्रष्टाचार के खिलाफ गोलबंद हुए सीपीआई के कार्यकर्ता

Image
भ्रष्टाचार के खिलाफ गोलबंद हुए सीपीआई के कार्यकर्ता शेखपुरा।।शेखपुरा जिला कामगार मजदूर यूनियन ने श्रम कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं सरकार के द्वारा मजदूरों को मिलने वाली लाभकारी योजनाओं में हो रहे बंदर बाट के खिलाफ कार्यानंद शर्मा भवन सीपीआई जिला कार्यालय स्टेशन रोड से प्रदर्शन करते हुए दल्लू चौक, कटरा चौक, चांदनी चौक होते श्रम अधीक्षक कार्यालय के पास आकर धरना दिया गया।  कार्यालय के गेट पर भ्रष्ट कर्मचारियों से और पदाधिकारियों से धक्का - मुक्की भी हुआ उसके बाद अनुमंडल दंडाधिकारी के द्वारा पहल कर वार्ता किया गया और मांगे पूरी होने की भरोसा दिया गया, आन्दोलन में सीपीआई जिला सचिव प्रभात कुमार पाण्डेय, एटक नेता आनंदी प्रसाद सिंह, सीपीआई जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा, खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष सीताराम मांझी, बीड़ी मजदूर यूनियन के नेता केदार राम, निर्माण कामगार मजदूर यूनियन के जिला महामंत्री अमित कुमार, जिला अध्यक्ष शैलेंद्र मिस्त्री, रंजीत पासवान, अशोक पासवान समेत बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल मांगे पूरी नहीं हुई तो जुलाई में फिर होगा तेज आन्दोलन।...

मृतक परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक गजानन्द शाही

Image
मृतक परिजनों से मिलने पहुंचे  पूर्व विधायक गजानन्द शाही    शेखपुरा।।।बरबीघा।।क्षेत्रीय पूर्व विधायक गजानंद शाही शुक्रवार के दिन प्रखण्ड के तेऊस पंचायत  में विगत कुछ दिन पहले चंदन कुमार का करंट लगने से मृत्यु हो गई थी और फिर कल रामदास ढाणी जी का करंट लगने से मृत्यु हो गई ।इस दुख की घड़ी में सुनते ही पहुंचे और दोनों के परिवारों से मिलकर मातमपुर्सी करने पहुंचे।  उन्होंने दोनो मृतक के परिवार  वालों से मिलकर ढाढस बंधाया एवं हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। पूर्व विधायक गजानंद शाही के  साथ जदयू नेता शंभू सिंह, सुबोध सिंह, गुलाम रब्बानी , विजय महतो, पूर्व युवा जदयू के जिला महासचिव मिंटू कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता गण मौजूद थे।

भाजपा के कार्यकर्ता ने कृषि मंत्री का भव्य स्वागत किया

Image
भाजपा के कार्यकर्ता ने कृषि मंत्री का भव्य स्वागत किया शेखपुरा।।।बरबीघा।।शुक्रवार को शहर के महावीर चौक  के समीप बीजेपी  के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के कृषि मंत्री एवम वरिष्ठ नेता डॉ प्रेम कुमार का स्वागत किया। बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हीरालाल सिंह के नेतृत्व में  पार्टी नेता को पुष्प गुच्छ एवम फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। मंत्री को पार्टी कार्यकर्ताओं  ने किसानों के हित के लिये एक आवेदन भी दिया।  जिसमें नगर परिषद बरबीघा के किसानों को सम्मान निधि योजना का लाभ मात्र 11 वार्ड तक को ही मिल रहा है।जबकि बरबीघा में 26 वार्ड है ।जिसमे 15 वार्ड का लोग इस लाभ से वंचित थे। जिसमें  मऔर , रामपुर सिंडाय , नसरथपुर, केवटी गंगटी ,रामनगर,के किसान इस योजना लाभ से बंचित थे। इस आशय का आवेदन दिया गया ।इस बाबत बीजेपी नेता हीरालाल सिंह ने कहा कि मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द सभी क्षेत्रों में जो लोग भी इस लाभ के  लायक है ।सबको जल्द  ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा ।इस अवसर पर  पार्टी के अतिपिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष अजय कुमार  का भी सराह...