अरियरी प्रखंड के नजारत शाखा बंद आम जनता परेशान
अरियरी प्रखंड के नजारत शाखा बंद आम जनता परेशान शेखपुरा।। शेखपुरा जिला के अरियरी प्रखंड कार्यालय के नजारत शाखा बंद रहने के कारण लोगों में आक्रोष देखा जा रहा काम करवाने पहुंचे राम बालक पासवान के द्वारा बताया गया कि कार्यालय 10:00 बजे ही खुल जाता है लेकिन अभी तक प्रखंड कार्यालय अरियरी के नजारत शाखा बंद पड़ा हुआ है । खुलने की आस में बैठे हैं आम जनता बताया जा रहा है कि प्रतिदिन लेट पहुंचते हैं पदाधिकारी राम बालक पासवान के द्वारा बताया गया कि नजारत शाखा के पदाधिकारी रणधीर कुमार जो अभी तक कार्यालय नहीं पहुंच पाये। इस प्रकार से कैसे होगा पायेगा विकास की कार्य कार्यालय पहुंचे लोगों ने बताया कि मैं अपने सारे काम को छोड़कर समय पर कार्यालय पहुंचा हूं लेकिन कार्यालय ना खुलने के कारण हम सभी कार्यालय खुलने की आश में बैठे हैं।