भाजपा के कार्यकर्ता ने कृषि मंत्री का भव्य स्वागत किया
भाजपा के कार्यकर्ता ने कृषि मंत्री का भव्य स्वागत किया
शेखपुरा।।।बरबीघा।।शुक्रवार को शहर के महावीर चौक के समीप बीजेपी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के कृषि मंत्री एवम वरिष्ठ नेता डॉ प्रेम कुमार का स्वागत किया। बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हीरालाल सिंह के नेतृत्व में पार्टी नेता को पुष्प गुच्छ एवम फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। मंत्री को पार्टी कार्यकर्ताओं ने किसानों के हित के लिये एक आवेदन भी दिया। जिसमें नगर परिषद बरबीघा के किसानों को सम्मान निधि योजना का लाभ मात्र 11 वार्ड तक को ही मिल रहा है।जबकि बरबीघा में 26 वार्ड है ।जिसमे 15 वार्ड का लोग इस लाभ से वंचित थे।
जिसमें मऔर , रामपुर सिंडाय , नसरथपुर, केवटी गंगटी ,रामनगर,के किसान इस योजना लाभ से बंचित थे। इस आशय का आवेदन दिया गया ।इस बाबत बीजेपी नेता हीरालाल सिंह ने कहा कि मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द सभी क्षेत्रों में जो लोग भी इस लाभ के लायक है ।सबको जल्द ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा ।इस अवसर पर पार्टी के अतिपिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष अजय कुमार का भी सराहनीय योगदान रहा। मंत्री से मिलनेवालों में बीजेपी के युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष रामसेवक कुमार , किसान तथा मऔर गांव निवासी राजीव कुमार , रामपुर सिंडाय निवासी सुबेलाल,राजीव,राजू समन्वयक बिकास,डब्लू सोनू राजेन्द्र सिंह सहित कई किसान शामिल थे। जिन्होंने मंत्री को अपनी समस्या से अवगत कराया।
Comments
Post a Comment