Posts

Showing posts from March 5, 2019

अभी अभी लहरिया कट मोटरसाइकिल चालक ने ई रिक्शा को मारी ठोकर

Image
अभी अभी लहरिया कट मोटरसाइकिल चालक ने ई रिक्शा को मारी ठोकर शेखपुरा।। शेखपुरा नगर परिषद के सामने ई रिक्शा और लहरिया कट मोटरसाइकिल से आमने सामने की जबरदस्त टक्कर से 4 लोग हुए घायल।  स्थानीय लोगों एवं सीपीआई के नेता प्रभात कुमार पांडे के सहयोग से घायलों को शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इनकी इलाज चल रही है।  घायल में चिंता देवी का पैर बुरी तरह से हैं घायल वहीं अरियरी प्रखंड के बेल्हारी एवं नगर के कटरा चौक के तौफिक परवेज, जमालपुर के सूरज यादव सभी घायल सड़क पर पड़े करहाते रहें।  लेकिन इनकी सहयोग के लिए कोई आगे नहीं आ रहे थे तभी सीपीआई नेता प्रभात कुमार पांडे की नजर उन घायल साथियों पर पड़ी।  उन्होंने दौड़ कर सभी घायलों को उठाकर शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया  डॉक्टरों एवं सिविल सर्जन से बात कर घायल का ईलाज शुरू करवाएं।  सीपीआई नेता प्रभात कुमार पांडे ने परिवहन विभाग पर आरोप लगाया कि नहीं हो पा रही है नाबालिक चालक की जांच पड़ताल । कई बार हो चुकी है नाबालिक चालक से बड़ी दुर्घटना लेकिन इस पर परिवहन विभाग कोई ...