Posts

Showing posts from March 6, 2019

वार्ड परिषद संजय यादव पर हुआ जानलेवा हमला जिसमें बुरी तरह से घायल

Image
वार्ड परिषद संजय यादव पर हुआ जानलेवा हमला जिसमें बुरी तरह से घायल   शेखपुरा।। शेखपुरा नगर थाना  के वार्ड नंबर 10 के वार्ड परिषद को दबंगों ने पिस्टल के वट, ईटा पत्थर से जानलेवा हमला किया गया।  जिसमें स्थानीय लोगों के बीच बचाव से उनकी जान बचाई गई गौरतलब है कि पीसीसी ढलाई के विवाद को लेकर वार्ड पार्षद संजय यादव को फोन कर बुलाया गया ।  जिसके बाद वहां मौजूद 10 से 12 की संख्या में मौजूद दबंगों ने वार्ड पार्षद संजय यादव को मारपीट करने लगे जिसमें बुरी तरह से हुए घायल। गोविंद यादव ,राधे यादव, सुरेंद्र यादव ,लल्लन यादव एवं अन्य कई लोगों पर मामला दर्ज कराया गया। इस मामले को लेकर पुलिस कर रही है छानबीन।

अभी अभी करीहो मोड़ के पास मोटरसाइकिल और मारुति सुजुकी के बीच हुई टक्कर

Image
अभी अभी करीहो मोड़ के पास मोटरसाइकिल और मारुति सुजुकी के बीच  हुई टक्कर शेखपुरा।। अभी अभी शेखपुरा- शेखोपुरसराय रोड के कार्यों मोड़ के पास मोटरसाइकिल और मारुति सुजुकी के बीच हुई । टक्कर जिस में मोटरसाइकिल चालक बुरी तरह से हुए घायल यह देख मारुति सुजुकी चालक भाग खड़ा हुए । वहां के स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल चालक पहले पढ़ने जरी लड़की के साइकिल में मारी ठोकर फिर भागने के क्रम में मारुति सुजुकी में टकरा गया।  जिससे मोटरसाइकिल चालक बुरी तरह से घायल हो गए एवं मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।  मोटरसाइकिल चालक घंटो समय तक दुर्घटना के बाद बीच सड़क पर कराते रहें लेकिन सहयोग के लिए कोई हाथ नहीं बढ़ाएं।  एंबुलेंस को सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंच पाई समय से एंबुलेंस जिसमें घायल मोटरसाइकिल चालक की स्थिति नाजुक हो गई ।  उसी समय मटोखर गांव के छात्र सोनू कुमार मेहता ने एंबुलेंस को फोन कर सूचना दिया।  लेकिन कुछ समय बाद एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचकर मोटरसाइकिल चालक को ले गए। समाजसेवी सोनू कुमार मेहता...

हुसैनाबाद में देर रात चाकू मारकर अशर्फी मांझी को किया घायल

Image
हुसैनाबाद में देर रात चाकू मारकर अशर्फी मांझी को किया घायल गिरफ्तार सूरज कुमार बिंद शेखपुरा।। शेखपुरा के अरियरी थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव में शराब पीकर सागर मांझी के घर पर हमला कर सागर मांझी के पुत्र अशर्फी कुमार को चाकू से किया घायल।  चाकू से घायल करने के बाद अशर्फी कुमार को उनके परिजनों के द्वारा निजी क्लिनिक में भर्ती कराया उसके हालात नाजुक देखकर अशर्फी कुमार को रेफर कर दिया । स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि यह मामला तब हुई जब सूरज कुमार बिंद अपने दोस्त कट्टा के साथ शराब पीकर लौट रहे थे।  शराब पीने के दौरान ही अशर्फी कुमार पर हमला करने की मन बना रहे थे।  शराब पी रहे लोगों ने जब से समझाने की कोशिश किया तो उसके साथ ही उलझ गए और वहां से चलकर सागर मांझी के घर पर हमला बोल दिया।  अशर्फी कुमार को चाकू से बुरी तरह से घायल कर दिया। चाकू से हमला करने के बाद सूरज कुमार बिंद वहां से भाग खड़े हुए मौके वारदात अरियरी थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार युवक सूरज कुमार बिंद को शराब पीए की हालत में उसे पकड़ा गया। सूरज क...