हुसैनाबाद में देर रात चाकू मारकर अशर्फी मांझी को किया घायल
हुसैनाबाद में देर रात चाकू मारकर अशर्फी मांझी को किया घायल
गिरफ्तार सूरज कुमार बिंद
शेखपुरा।। शेखपुरा के अरियरी थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव में शराब पीकर सागर मांझी के घर पर हमला कर सागर मांझी के पुत्र अशर्फी कुमार को चाकू से किया घायल।
चाकू से घायल करने के बाद अशर्फी कुमार को उनके परिजनों के द्वारा निजी क्लिनिक में भर्ती कराया उसके हालात नाजुक देखकर अशर्फी कुमार को रेफर कर दिया ।
स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि यह मामला तब हुई जब सूरज कुमार बिंद अपने दोस्त कट्टा के साथ शराब पीकर लौट रहे थे।
शराब पीने के दौरान ही अशर्फी कुमार पर हमला करने की मन बना रहे थे।
शराब पी रहे लोगों ने जब से समझाने की कोशिश किया तो उसके साथ ही उलझ गए और वहां से चलकर सागर मांझी के घर पर हमला बोल दिया।
अशर्फी कुमार को चाकू से बुरी तरह से घायल कर दिया। चाकू से हमला करने के बाद सूरज कुमार बिंद वहां से भाग खड़े हुए मौके वारदात अरियरी थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार युवक सूरज कुमार बिंद को शराब पीए की हालत में उसे पकड़ा गया।
सूरज कुमार जब से दिल्ली कमा कर आए तब से ही बताया जा रहा कि बीते कई दिनों में कई लड़ाई झगड़े कर चुके है।
Comments
Post a Comment