लोजपा नेता की पत्नी कई दिनों से बीमार होने के कारण आज संसार छोड़कर चल बसे
लोजपा नेता की पत्नी कई दिनों से बीमार होने के कारण आज संसार छोड़कर चल बसे
शेखपुरा।। शेखपुरा में लोजपा नेता विजय कुमार पासवान धर्मपत्नी बहुत दिनों से बीमार रहने के कारण आज सुबह उनकी मृत्यु हो गई। लोजपा परिवार में दुखी का माहौल देखा जा रहा है विजय कुमार पासवान के घर पर ढाढास देने के लिए पहुंचे लोजपा जिला अध्यक्ष चंदन कुमार यादव, मजदूर सेल के जिला अध्यक्ष तरुण कुमार यादव, युवा जिला अध्यक्ष पवन कुमार मेहता एवं अन्य नेतागण दुख की घड़ी में ढढास देने के लिए पहुंच रहे हैं बेलछी गांव।
बताया जा रहा है कि माननीय संसद में चिराग पासवान जी का भी आगमन बेलछी गांव मे हो सकता है।
बेलछी गांव के लोगों ने बताया कि कई महीनों से बीमार रहते थे जिनके इलाज दिल्ली में चल रहे थे लेकिन उनकी स्थिति और दिन पर दिन खराब होती चल गई आज संसार को छोड़कर चल बसे।
Comments
Post a Comment