Posts

Showing posts from March 9, 2019

पानी से भरे तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत

Image
पानी से भरे तालाब में डूबने से  दो सगी बहनों की मौत   शेखपुरा।रविवार के दिन सदर प्रखंड के हथियावां गांव स्थित  पानी से भरे तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई।  गांव के मुकेश महतो की दोनो पुत्री दस वर्षीय स्वाति कुमारी एवम आठ वर्षीय मौसम कुमारी घर से बाहर सुबह में खेलने के दौरान पानी से भरे तालाब में फिसल गई। बाद में ग्रामीणों ने दोनो बालिका को तालाब से अचेतावस्था में निकालकर सदर अस्पताल शेखपुरा लाया। जहां चिकित्सकों द्वारा दोनो बालिका को मृत घोषित कर दिया गया गया। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है।

नियोजित शिक्षकों ने शेखपुरा में डिओ एवं समाहरणालय का किया घेराव

Image
नियोजित शिक्षकों ने शेखपुरा में डिओ एवं समाहरणालय का किया घेराव शेखपुरा।। शेखपुरा में 4 शिक्षको ने समाहरणालय पर बोला धावा। जिले में कार्यरत नियोजित शिक्षको ने समाहरणालय पर धावा बोला. होली से पूर्व बकाया वेतन के भुगतान को लेकर शिक्षको का यह जमावड़ा लगा था. शिक्षको ने इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी दिया. शिक्षको का आरोप है कि सरकार द्वारा आवंटन प्राप्त होने के बाबजूद उनलोगों का वेतन भुगतान का कोई सुरत नजर नहीं आ रहा है.  इन शिक्षको ने होली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार का वास्ता दिया है. बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ के बैनर तले सभी शिक्षको ने मांगो से सम्बन्धित ज्ञापन की प्रति शिक्षा विभाग को भी दिया है. संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शास्त्री के नेतृत्व में सभी शिक्षक वेतन भुगतान नहीं होने का मुख्य कारण शिक्षा विभाग की उदासीनता बता रहे थे. शिक्षको के वेतन बकाया सहित अन्य बकाया का भुगतान भी होली के पूर्व करने की मांग कर रहे थे. संघ द्वारा कई मृत शिक्षको के लाभ भी लम्बे समय से नहीं देने को लेकर आक्रोश जता रहे थे. शिक्षको ने बताया कि फरवरी माह तक के वेतन बुग्तन का आवंटन ...

जिले के सभी शस्त्र धारी व्यक्तियों को 12 मार्च से 16 मार्च तक सत्यापन करवाना होगा

Image
जिले के सभी शस्त्र धारी व्यक्तियों को 12 मार्च से 16 मार्च तक सत्यापन करवाना होगा शेखपुरा।। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में शस्त्र सत्यापन 12 मार्च से किया जाएगा सत्यापन का कार्य 16 मार्च तक जारी रहेगा। जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में थानावार  अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। इस दौरान लोगों को स्वस्थ और कारतूस की सत्यापन करवाना होगा।जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि सदस्य के भौतिक सत्यापन के लिए जिला के निवासी और इस चुनाव में बाहर जिला के वस्त्र धारी को अपने निकट वर्षीय थाना में उपस्थित होकर सत्यापित करवाना होगा। चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था और निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर कवायत की जा रही है उन्होंने बताया कि सदर प्रखंडशेखपुरा बरबीघा अरियरी और ज्वाला के प्रखंड विकास पदाधिकारी को थाना परिषद सत्यापन के लिए निरीक्षी दंडाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।

डॉक्टर और मरीजों के परिजनों के बीच हुई हाथापाई

Image
डॉक्टर और मरीजों के परिजनों के बीच हुई हाथापाई शेखपुरा।। शेखपुरा सदर अस्पताल में मरीज के परिजन और डॉक्टर के बीच हाथापाई। डॉक्टरों के साथ किया गया मारपीट। यह घटना कटारी गांव में ट्रैक्टर हादसे में घायल मरीज के परिजनों सुरेंद्र राम के द्वारा की गई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र राम के द्वारा मरीज को देखने के लिए डॉक्टर से कहा गया तो डॉ राकेश कुमार के द्वारा आनाकानी की गई।जिस पर बाबू ग्रुप में और हाथापाई की नौबत आ गई उधर सुरेंद्र राम ने कहा कि मरीज को नहीं देखने की वजह हुआ। इस तरह का विवाद हुआ। बाद में पुलिस के द्वारा दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया गया।

मतदाताओं को जागरूक एवं पोषण पखवारा खोले समीक्षात्मक बैठक

Image
मतदाताओं को जागरूक एवं पोषण पखवारा खोले समीक्षात्मक बैठक शेखपुरा नगरपालिका कार्यालय में विकास आयुक्त सह अध्यक्ष स्वीट कोर कमिटी जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को जिनका कार्यालय में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया इस दौरान डीडीसी ने कहा कि जीविका दीदियों स्थानीय लोगों से दूर कर अपना कार्य करती है तथा इनका सभी उत्पाद गुणवत्ता पूर्ण होता है उन्होंने कहा कि चना सत्तू एवं गुणावती से बहुत ही उपयोगी एवं पौष्टिक कारक होता है कथा जैविक खाद के द्वारा सुझाए गए फसल और फल का उपयोग भी होता है जो बच्चे एवं उसके मास्को पोषण देते हैं 8 से 22 मार्च तक क्वेश्चन पखवारा दिवस मनाया जा रहा है जिसकी सफलता के लिए आंगनवाड़ी सेविका के साथ-साथ जीविका दीदियों कभी अपेक्षित सहयोग जरूरी है इसके अलावा होगा मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में विस्तृत रूप से बताया उन्होंने कहा कि चुनाव में 11 बोर्ड का कॉपी मैच होता है जिले के सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए स्विफ्ट क्वेश्चन के माध्यम से जागरूक का वेतन चलाना जाएगा सभी मतदाताओं को एवं एवं विवि पैक के बारे में स्पष्ट जानकारी देने को कहा ने बताया कि...

जल की समस्या से परेशान वार्ड नंबर 3 के लोगों ने नगर परिषद का किया घेराव

Image
जल की समस्या से परेशान वार्ड नंबर 3 के लोगों ने नगर परिषद का किया घेराव शेखपुरा।। शेखपुरा नगर परिषद में वार्ड नंबर 3 के पब्लिक जल की समस्या से जेल रहे हैं वहीं तड़के वार्ड नंबर 3 के लोगों ने उठकर शेखपुरा नगर परिषद के कर्मियों को आवेदन सौंप कर जल्द से जल्द जल की समस्या को दूर करने की बात कही। वहीं नगर परिषद कर्मियों ने कहा कि जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। वार्ड नंबर 3 के वार्ड मेंबर विनोद  ठाकुर ने सभी पब्लिक के साथ चल कर शेखपुरा नगर परिषद में अपने हाथों से आवेदन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग रखी। जहां वार्ड नंबर 3 में नल जल योजना द्वारा हर घर में नल देने की बात वार्ड मेंबर विनोद ठाकुर ने कहां के जल्द से जल्द हर घरों तक हर घर में नल दिया जाएगा या कार्य चल रही है जो एक महीना के अंदर इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। वहां  वार्ड नंबर 3 के लोग उपस्थित संदीप कुमार ,चंदन कुमार, सूरज कुमार पवन कुमार एवं अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।

शेखोपुरसराय में सड़क हादसा मे एक के मौत

Image
शेखोपुरसराय में सड़क हादसा मे एक के मौत   शेखपुरा।। शेखोपुरसराय। शेखोपुरसराय थाना के अस्थाना चौक के पास बरबिघा- वारसलीगंज मुख्य सड़क पर वारसलीगंज की ओर से तेज रफ्तार में एक सेंटरो गाड़ी ने रौंद दिया उसी क्रम घटना स्थल पर ही अमृत मिस्र का मौत हो गया। शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के अस्थाना चौक के पास सड़क पार करने के दौरान कुचल डाला। इस हादसे मे  घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना से नाराज ग्रामीणों ने चौक  के समीप ही सड़क जाम कर दिया है। ग्रामीणों के द्वारा मृतक के परिजन को मुआवजा देने और चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है। जबकि गाड़ी लेकर भाग निकलने में सफल रहा। बताया जाता हैं कि बरबीघा बरसलिगंज मुख्य सड़क पार करने के क्रम गाड़ी ने रौंद दिया था। सड़क पार करने के दौरान अमृत मिस्र गाड़ी के नीचे आ गया।  सड़क जाम रहने के कारण बरबीघा - वारसलीगंज रोड में वाहनों का आवागमन एक घंटा बन्द हो गया है। प्रसासन के खिलाफ जम कर नारे बाजी किया । मृतक की पहचान शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के अस्थाना गांव के रूप में किया गया। शेखोपुरसराय थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को समझा...

बन्दी के बावजूद बनाई और बेची जाती है शराब (चेवाड़ा

Image
बन्दी के बावजूद बनाई और बेची जाती है शराब (चेवाड़ा) शेखपुरा।। मेवाड़ा। होली पर्व को लेकर जम कर  किया जा रहा है तैयारी। सुचना देने बाले को लेना पड़ता है मुसीबत मोल । शराब बंन्दी के बावजूद  प्रखड के  सदर  बाजार के कई मोहल्ले और आस पास के गांव  में महुआ का दारु बनाया और बेंचा जा रह है ।  जिसकी जानकारी  क्षेत्रीय  प्रशासन को भी  है ।  पर आँख  बंन्द कर तमाशा देख रही है ।  बाजार के लोगो  ने बताया  की शराब  बंन्दी का असर चेबाडा में नहीं  दिख रहा है आज भी  चोरी  छिपे  शराब  की बिक्री  हो रही है जानकारो की माने तो बिहार  में शराब  बंद दिखावे के लिए हुई है ।  शराव के धंन्धेबाज पड़ोसी  राज्य झारखंड सें शराब  मंगा कर दुगने तिगुने दामों पर बेच मोटीं कमाई  कर रहा है । पुलिस  और धंधेबाज की हो रही चाँदी शराव बंदी  से सरकार  को शराब  सें होने बाली आय का नुकसान  हुई  है । लेकिन धंधेबाजो और क्षेत्रीय  प्रशासन जम कर अवैध  क...
Image
सूर्य मंदिर का वार्षिकोत्सव को लेकर तैयारियाँ जोरों पर    शेखपुरा।। बरबीघा । प्रखण्ड के तेउस गांव में स्थित सूर्य मंदिर का वार्षिकोत्सव 11 मार्च सोमवार को मनाया जाएगा। वार्षिक उत्सव मनाने को लेकर तैयारी पूरी की गई है। सूर्य मंदिर में प्रातः 9:00 बजे से सूर्य देव की विधिवत पूजा-अर्चना एवं स्नान कराया जाएगा। उसके बाद आए हुए लोगों के द्वारा भव्य पूजा की जाएगी और तत्पश्चात प्रसाद का वितरण होगा। संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत जागरण कार्यक्रम का आयोजन है जिसमें प्रभाकर त्रिवेदी की टीम के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर पूजन कार्य करने के लिए मंदिर के संस्थापक सदस्य में से महत्वपूर्ण रहे कार्डियोलॉजिस्ट डॉ पद्मराज समरेंद्र उपस्थित रहेंगे और उनके द्वारा भी पूजा अर्चना की जाएगी।यह इलाके में एक प्रसिद्ध मंदिर है। इसकी स्थापना समाजसेवी रहे महेंद्र बाबू के पुत्र के द्वारा किया गया था। उन्हीं के द्वारा वार्षिकोत्सव पर आयोजन की तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर जानकारी देते हुए वार्षिकोत्सव समारोह के आयोजक  रूपेश कुमार राजू ने बताया कि सूर्य मंदिर में प्र...

हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का किया शुभारंभ

Image
हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का किया शुभारंभ   शेखपुरा।। शेखपुरा जिले वासियों की मांग पर एवं राजनीतिक पार्टियों के आंदोलन के फलस्वरूप रक्सौल से सिकंदराबाद जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शनिवार से शेखपुरा स्टेशन पर शुरू हो गया. इस ठहराव को  लोजपा  के सांसद प्रतिनिधि शेखर पासवान ने हरि झंडी दिखाई. बता दें कि इस ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर कई राजनीतिक पार्टियों ने लगातार अभियान चलाया और  जमुई सांसद चिराग पासवान आवेदन देकर इस ट्रेन की ठहराव की मांग किया गया था. जिसके फलस्वरूप इस ट्रेन का शनिवार से ठहराव शुरू हो गया. यह ट्रेन शनिवार को रक्सौल के लिए 11:30 बजे एवं सिकंदराबाद जाने के लिए रविवार को 12:00 बजे शेखपुरा स्टेशन पर पहुंचेगी. इस दौरान मौके पर लोजपा युवा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मेहता के अलावे मजदूर सेल के जिला अध्यक्ष तरुण कुमार, दलित सेना के जिलाध्यक्ष दिनेश पासवान, अमरदीप पासवान सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं इस ट्रैन के ठहराव पर जिले वासियों ने खुशी जाहिर की. इस मौके पर जदयू के प्रदेश प्रवक्ता तथा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर राज...