शेखोपुरसराय में सड़क हादसा मे एक के मौत
शेखोपुरसराय में सड़क हादसा मे एक के मौत
शेखपुरा।। शेखोपुरसराय। शेखोपुरसराय थाना के अस्थाना चौक के पास बरबिघा- वारसलीगंज मुख्य सड़क पर वारसलीगंज की ओर से तेज रफ्तार में एक सेंटरो गाड़ी ने रौंद दिया उसी क्रम घटना स्थल पर ही अमृत मिस्र का मौत हो गया।
शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के अस्थाना चौक के पास सड़क पार करने के दौरान कुचल डाला। इस हादसे मे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना से नाराज ग्रामीणों ने चौक के समीप ही सड़क जाम कर दिया है। ग्रामीणों के द्वारा मृतक के परिजन को मुआवजा देने और चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है। जबकि गाड़ी लेकर भाग निकलने में सफल रहा। बताया जाता हैं कि बरबीघा बरसलिगंज मुख्य सड़क पार करने के क्रम गाड़ी ने रौंद दिया था। सड़क पार करने के दौरान अमृत मिस्र गाड़ी के नीचे आ गया। सड़क जाम रहने के कारण बरबीघा - वारसलीगंज रोड में वाहनों का आवागमन एक घंटा बन्द हो गया है। प्रसासन के खिलाफ जम कर नारे बाजी किया । मृतक की पहचान शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के अस्थाना गांव के रूप में किया गया।
शेखोपुरसराय थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया गया अंचलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जो सरकार की राशि है उसे उपलब्ध कराकर परिजनों को दे दिया जाएगा। वहीं घटनास्थल पर जाकर चंद्र मोहन पासवान वीडियो बीस हजार रुपये की राशि दिया ओनमा पंचायत के मुखिया अभिमन्यु सिंह मुकेश कुमार अन्य ग्रामीणों के सहयोग से जाम को हटाया गया।
Comments
Post a Comment