नगर परिषद क्षेत्र इन्दाय पर कई दिनों से सप्लाई की पानी नहीं देने से सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया
नगर परिषद क्षेत्र इन्दाय पर कई दिनों से सप्लाई की पानी नहीं देने से सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया शेखपुरा।।शेखपुरा के नगर क्षेत्र इन्दाय पर मोहल्ला वासी ने पानी की समस्या से झेल रहे लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके नेतृत्व कर रहे हैं लोजपा नेता मिथिलेश कुमार यादव ने बताया कि कई दिनों से सप्लाई का पानी नहीं आने से काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा लेकिन नगर परिषद के द्वारा कोई दिलचस्पी नहीं देख कर आज इन्दाय पर के लोगों ने सड़क जाम कर नगर परिषद हाय हाय के नारे के साथ अपनी मांगों को लेकर सड़क जाम किए हुए हैं। जब तक नगर परिषद के द्वारा करवाई नहीं की जाएगी तब तक हम मोहल्ला वासी मिलकर विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। विरोध प्रदर्शन कर रहे बबलु यादव ,मुकेश्वर यादव, रमेश यादव ,प्रेम यादव, सद्दाम अली कर्मवीर यादव एवं अन्य लोग मौजूद थे।