Posts

Showing posts from January 30, 2019

शेखपुरा जिला अधिकारी के द्वारा नल जल योजना का किया गया निरीक्षण

Image
शेखपुरा जिला अधिकारी के द्वारा नल जल योजना का किया गया निरीक्षण शेखपुरा।। जिलाधिकारी, शेखपुरा के द्वारा शेखपुरा प्रखंड के अंतर्गत वाजिदपुर एवं पत्थलाफर में नल जल योजना का औचक निरीक्षण किये। वाजिदपुर में नल, जल योजना के द्वारा 180 घरों में फ्लोराइट मुक्त पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बीस घरों में जल की आपूर्ति नहीं की जा रही है जिसकों जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया और कार्यपालक अभियंता पीएचईडी के विजय कुमार को निर्देश दिये कि 01 माह के अंदर शेष सभी घरों में जल की आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने नल को चालू कराकर, पानी का प्रवाह देखा लेकिन पीतल नल के बदले प्लास्टिक का नल लगा हुआ था। इसके लिए कार्यपालक अभिंयता को फटकार लगी, और निर्देश दिया कि सभी प्लास्टिक नल को हटाकर अबिलम्ब पीतल का नल लगाना सुनिश्चित करें, यह गंभीर मामला है अवहेलना करने पर कारवाई की जायेगी।        वाजिदपुर में लगे बोरिंग की गहराई के बारे में पूछा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि पाइप एवं नल विभाग द्वारा निर्धारित गुणवत्ता का ही प्रयोग करें। जाॅच में अनिमितता पाये जाने पर कठोर क

वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल के डिक्की से देसी कट्टा बरामद

Image
वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल के डिक्की से देसी कट्टा बरामद   शेखपुरा।। बरबीघा बैंक के पास पुलिस ने बाइक एवं पिस्तौल को बरामद किया जबकि अपराधी भागने में सफल रहा। जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि केंद्रा बैंक के पास संदिग्ध अवस्था में एक बाइक होने पर पुलिस जैसे ही छानबीन के लिए गई तो अपराधी छोड़कर भाग गया बाद में बाइक की तलाशी लेने पर उसके डिक्की से देसी कट्टा भी बरामद किया गया। पुलिस पहचान करने के बाद प्राथमिक दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।