Posts

Showing posts from March 26, 2019
Image
शराब पीने जा रहे हैं तीन शराबी को कोरमा थाना ने पकड़ा शेखपुरा।। शेखपुरा में घाटकुसुम्भा प्रखंड के अंतर्गत कोरमा थाना के द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान 3 शराब पीने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है । जिसे रिपोर्टिंग के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में लाया गया बताया जा रहा है कि यह तीनों व्यक्ति शराब लेकर पीने ही जा रहे थे कि उसी दौरान कोरमा थाना पेट्रोलिंग गाड़ी उसे पकड़ लिया बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति दिलीप कुमार घाटकुसुम्भा और दो व्यक्ति विपिन महतो और रामदेव महतो डीहकुसुम्भा के रहने वाले हैं।

नॉमिनेशन में युवा कार्यकर्ताओं को नही मिली पूर्व सूचना नाराज दिखे कार्यकर्ता

Image
नॉमिनेशन में युवा कार्यकर्ताओं को नही मिली पूर्व सूचना नाराज दिखे कार्यकर्ता शेखपुरा-  अपने प्रत्याशी के नामांकन के लिये जमुई में शामिल होने को लेकर युवा कार्यकर्ताओ में भारी नाराजगी है ।  जदयू युवा जिला अध्यक्ष निशीगिरी एवं उनके सहयोगी दीपू भारती युवा इकाई के अन्य प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष भी इस बात को लेकर नाराज है कि जमुई लोकसभा क्षेत्र के एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार चिराग पासवान का नामांकन होना था और यूवा कार्यकर्ता एवं अध्यक्ष को इसकी सूचना देना मुनासिब नहीं समझा गया ।  जदयू युवा जिला अध्यक्ष निशीकांत ने बताया कि पार्टी के सभी कार्यक्रम में शामिल होने के बावजूद हम लोगो को अनदेखा किया गया ।  वहीं बीजेपी युवा अध्यक्ष धीरज कुमार ने भी अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हमलोगों के साथ पार्टी दो नियत वाली काम कर रही है जिससे काफी नाराजगी है ।  उन्होंने बताया कि सभी एनडीए गठबंधन के दलों के साथ जहां युवा सक्रिय भूमिका निभाने का कार्य करते हैं वही युवाओं के साथ दोहरे नीति कर चुनाव से अलग-थलग करने को लेकर लोजपा दोषी है । रणधीर कुमार भदानी, मोहम्म...