छड़ लदी ट्रैक्टर ने मारी पलटी ट्रैक्टर पर बैठी महिला की हो गई मौत
छड़ लदी ट्रैक्टर ने मारी पलटी ट्रैक्टर पर बैठी महिला की हो गई मौत शेखपुरा।। शहर के पटेल चौक से महज कुछ ही दूरी पर अरियरी सड़क मार्ग में ट्रैक्टर पलटने से उस पर सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के पश्चात स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जुटी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक शेखपुरा से एक ट्रैक्टर अरियरी की ओर जा रही थी। ट्रैक्टर पर छड़ लदा हुआ था। पटेल चौक से रेलवे गुमटी के पार होते ही कुछ दूर आगे जाने पर चालक ने ट्रैक्टर पर से अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इस घटना में ट्रैक्टर पर सवार महिला ट्रैक्टर के नीचे गिरकर पहिए के नीचे दब गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि इस घटना में चालक के अलावा दो-तीन लोग और ट्रैक्टर पर सवार थे जो कि वहां से कूद कर भाग निकले। ट्रैक्टर पलटने के पश्चात कई लोग वहां पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके पश्चात वहां पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पहिये के नीचे दबी महिला को बाहर निकाला परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी ।मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी...