Posts

Showing posts from July 3, 2019

छड़ लदी ट्रैक्टर ने मारी पलटी ट्रैक्टर पर बैठी महिला की हो गई मौत

Image
छड़ लदी ट्रैक्टर ने मारी पलटी ट्रैक्टर पर बैठी महिला की हो गई मौत शेखपुरा।। शहर के पटेल चौक से महज कुछ ही दूरी पर अरियरी सड़क मार्ग में ट्रैक्टर पलटने से उस पर सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के पश्चात स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जुटी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक शेखपुरा से एक ट्रैक्टर अरियरी की ओर जा रही थी। ट्रैक्टर पर छड़ लदा हुआ था।  पटेल चौक से रेलवे गुमटी के पार होते ही कुछ दूर आगे जाने पर चालक ने ट्रैक्टर पर से अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इस घटना में ट्रैक्टर पर सवार महिला ट्रैक्टर के नीचे गिरकर पहिए के नीचे दब गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि इस घटना में चालक के अलावा दो-तीन लोग और ट्रैक्टर पर सवार थे जो कि वहां से कूद कर भाग निकले।  ट्रैक्टर पलटने के पश्चात कई लोग वहां पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके पश्चात वहां पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पहिये के नीचे दबी महिला को बाहर निकाला परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी ।मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी...

कल धूमधाम से मनाया जाएगा शैलेशग्रामतह पूजा

Image
कल धूमधाम से मनाया जाएगा शैलेशग्रामतह पूजा शेखपुरा।। शेखपुरा के सनैया पंचायत में शैलेशग्रामतह पूजा जो हर 3 वर्ष के बाद मनाया जाता है। जिसको लेकर ग्रामीण वासियों ने ग्रामीणों को बताते चलें कि कल 4 जुलाई 2019 को शैलेशग्रामतह पुजा होनी है।  पुजा को लेकर सभी ग्रामीण पूजा में भाग लेंगे ग्रामीणों में काफी उत्सुकता के साथ कल गोरैया थान में धूमधाम से पूजा-अर्चना करेंगे काफी दूर दूर से लोग पहुंचते हैं शैलेशग्रामतह पूजा देखने के लिए इस पूजा के कमेटी सदस्य शिव दानी पासवान कलप पासवान लाली पासवान सरवण पासवान एवं अन्य ग्रामीणों ने लोगों को पूजा को लेकर आगाह किया है।

जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जल नल योजना के जांच! पदाधिकारियों ने देखा कई गड़बड़ी

Image
जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जल नल योजना के जांच! पदाधिकारियों ने देखा कई गड़बड़ी शेखपुरा।। शेखपुरा में जल नल योजना को जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच करने पहुंचे भूमि समाहर्ता संजय कुमार, इंदिरा आवास ग्रामीण सहायक रूपेश कुमार ने देखा कि सभी सौर प्लेट जले हुए हैं।  जिससे  हर घर नल जल योजना को बिजली की सहायता से कार्य किया जा रहा है वही देवरी ग्राम में जांच के दौरान देखा कि 26 नल में मात्र 14 नल चालू पाया गया जिससे ग्रामीणों से पदाधिकारियों को काफी विरोध का भी सामना करना पड़ा।  वही भूमि समाहर्ता संजय कुमार देवरी, भोजडीह,धनकौल में जांच के दौरान कई गढ़वाडी देखने को मिला।

सनैया पंचायत में पीएचडी के द्वारा वार्ड नंबर 10 में नल जल योजना हो रहे फेल

Image
सनैया पंचायत में पीएचडी के द्वारा वार्ड नंबर 10 में नल जल योजना हो रहे फेल शेखपुरा।। शेखपुरा के अरियरी प्रखंड अंतर्गत सनैया पंचायत में हर घर नल जल योजना में गड़बड़ी को देख ग्रामीणों ने किया विरोध ग्रामीणों ने बताया कि हर घर नल जल योजना के लिए जो बोरिंग कराई गई वह बोरिंग फैल बताया जा रहा ।  ग्रामीणों ने कई बार ठेकेदारों से बात करने की कोशिश किए तो उन्होंने कहा कि जल्द ही हो जाएगी ठीक लेकिन अभी तक नहीं पहुंचे हैं ठेकेदार जिससे सनैया ग्रामवासी पानी को लेकर हो रहे हैं परेशान। सनैया ग्राम वासियों ने बताया कि सनैया ग्राम में 234 नल लगाया गया है लेकिन पानी नहीं आने के कारण सूखा पड़ा है । सनैया ग्राम में टोटल 1723 मीटर पाइप बिछाई गई है लेकिन वहां के सप्लाई देने वाले बोरिंग खराब पर जाने के कारण नहीं हो पा रही है पानी की सप्लाई कई दिनों से आस लगाए बैठे हैं सनैया ग्रामवासी। इन सभी बातों को बता रहे हैं मोहम्मद हैदर खान, समुद्र खां, आलम खां , राजा खां एवं अन्य ग्रामीण। वही सनैया पंचायत के मुखिया ने सनैया ग्रामवासी वार्ड नंबर 10 के ग्रामीणों को हर संभव सहायता प्रदान करने की बात क...