कल धूमधाम से मनाया जाएगा शैलेशग्रामतह पूजा
कल धूमधाम से मनाया जाएगा शैलेशग्रामतह पूजा
शेखपुरा।। शेखपुरा के सनैया पंचायत में शैलेशग्रामतह पूजा जो हर 3 वर्ष के बाद मनाया जाता है। जिसको लेकर ग्रामीण वासियों ने ग्रामीणों को बताते चलें कि कल 4 जुलाई 2019 को शैलेशग्रामतह पुजा होनी है।
पुजा को लेकर सभी ग्रामीण पूजा में भाग लेंगे ग्रामीणों में काफी उत्सुकता के साथ कल गोरैया थान में धूमधाम से पूजा-अर्चना करेंगे काफी दूर दूर से लोग पहुंचते हैं शैलेशग्रामतह पूजा देखने के लिए इस पूजा के कमेटी सदस्य शिव दानी पासवान कलप पासवान लाली पासवान सरवण पासवान एवं अन्य ग्रामीणों ने लोगों को पूजा को लेकर आगाह किया है।
Comments
Post a Comment