लोजपा प्रत्यासी के साथ राजद के नेता का फोटो वायरल होने पर राजद नेता सुर्खियों में
लोजपा प्रत्यासी के साथ राजद के नेता का फोटो वायरल होने पर राजद नेता सुर्खियों में शेखपुरा ( चेवाड़ा) जमुई संससदीय क्षेत्र के एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्यासी चिराग पासवान के साथ ,राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह राष्ट्रीय परिषद व शेखपुरा जिला वफ्वा वोर्ड के सचिव इमाम गजाली का फोटो लोजपा प्रत्यासी चिराग पासवान के साथ फोटो वायरल होने की खबर पुरे चेबाड़ा में आग की तरह फैल गई है । लोक सभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के मात्र 10 दिन पहले इस तरह की वायरल से लोग तरह तरह के चर्चा कर रहे है । राजनितीज्ञ लोगों से लेकर आम लोगों में भी यह एक बहुत बडी बात हो रही है हर तरफ एक ही चर्चा हो रही है । कोई पार्टी बदलने का तो कोई पार्टी से गद्दारी और भितरघात करने की चर्चा कर रहे है । इस तरह के हो रहे चर्चा के सबंध में पूछे जाने पर इमाम गजाली ने बताया की । हमारे हवेली पर कोई भी आ जाये तो क्या मै उस पार्टी का हो गया । ऐसा सोचना और गलत है बेवु...