Posts

Showing posts from April 1, 2019

लोजपा प्रत्यासी के साथ राजद के नेता का फोटो वायरल होने पर राजद नेता सुर्खियों में

Image
लोजपा प्रत्यासी के साथ राजद के नेता का फोटो वायरल होने पर राजद नेता सुर्खियों में शेखपुरा ( चेवाड़ा) जमुई संससदीय क्षेत्र के  एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्यासी चिराग पासवान के साथ  ,राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ  के प्रदेश महासचिव  सह राष्ट्रीय  परिषद  व शेखपुरा जिला वफ्वा वोर्ड के सचिव इमाम गजाली का फोटो लोजपा प्रत्यासी  चिराग पासवान के साथ फोटो वायरल होने  की खबर पुरे चेबाड़ा में आग की तरह फैल गई है । लोक सभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के मात्र 10 दिन  पहले इस तरह की वायरल से लोग  तरह तरह के चर्चा  कर रहे है ।  राजनितीज्ञ  लोगों  से लेकर आम लोगों  में भी  यह एक बहुत बडी  बात हो रही है हर तरफ एक ही चर्चा  हो रही है । कोई पार्टी बदलने का तो कोई पार्टी से गद्दारी  और भितरघात करने की चर्चा कर रहे है ।  इस तरह के हो रहे चर्चा के  सबंध में पूछे जाने पर इमाम गजाली ने बताया की । हमारे हवेली पर कोई भी  आ जाये तो क्या मै उस पार्टी का हो गया । ऐसा सोचना और गलत है बेवु...

चुनावी सरगर्मी तेज लोजपा के युवा नेता कई गांवों में किया संपर्क यात्रा

Image
चुनावी सरगर्मी तेज लोजपा के युवा नेता कई गांवों में किया संपर्क यात्रा लोजपा के युवा कार्यकर्ता के द्वारा घाट कुसुम्भा प्रखंड का दौरा किया गया शेखपुरा ‌।। घाट कुसुम्भा प्रखंड क्षेत्र के घाट कुसुम्भा गांव में चुनावी नजदीकी होने के कारण सरगर्मी तेज हो गई है। घाट कुसुम्भा गांव में एनडीए गठबंधन लोजपा के जमुई लोकसभा क्षेत्र चिराग पासवान को सीट मिली है वहीं प्रथम चरण में चुनाव होने की वजह से लोजपा पार्टी के विभिन्न पद पर कार्यरत नेता ने चुनाव प्रचार में जोर शोर से लगे हैं।  घाट कुसुम्भा के विभिन्न गांव में लोजपा युवा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में संपर्क यात्रा रखा गया जिसमें कई पार्टी नेता एवं एनडीए गठबंधन के नेता इस यात्रा में साथ दिखे। युवा जिला अध्यक्ष पवन कुमार मेहता ने घाट कुसुम्भा प्रखंड के विभिन्न गांव में वहां की जनता से अपने बहुमूल्य वोट मांगा और उन्होंने जनता से वादा किया कि अगर इस बार जीते हैं तो वे अपने क्षेत्र का विकास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस बार जीत मिल जाती है तो क्षेत्र का विकास और जोरो से चलेगा। लोगों से यह कहते हुए चले कि हमारे नेता चि...