Posts

Showing posts from February 6, 2019

शेखपुरा के कारे गांव में प्रसव को बढ़ावा देने के लिए परिमल फाउंडेशन के द्वारा लगाया गया कैंप

Image
शेखपुरा के कारे गांव में प्रसव को बढ़ावा देने के लिए परिमल फाउंडेशन के द्वारा लगाया गया कैंप शेखपुरा।।प्रसव पूर्व जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन कारे गांव में किया गया पीरामल फाउंडेशन के द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।  पीरामल फाउंडेशन के द्वारा संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।  कारे गांव में देखा गया कि प्रसव की संख्या ज्यादा होने के कारण यह कार्यक्रम कारे  गांव में किया गया। जिससे कि प्रसव घर पर नहीं किया जाए प्रसव हॉस्पिटल ने किया जाए इसी को बढ़ावा देने के लिए या कार्यक्रम कारे गांव में किया गया।  इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रभारी चिकित्सा डॉक्टर अशोक सिंह, प्रखंड स्वस्थ चिकित्सा डॉ धर्मवीर चौधरी, पीरामल फाउंडेशन से डॉक्टर धनंजय कुमार,इस कार्यक्रम के माध्यम से गर्भवती महिला को प्रसव घर में ना होकर हॉस्पिटल में या किसी संस्थागत में किया जाए। इस कार्यक्रम में उपस्थित के एनम एवं डॉक्टर थे ।जिसमें डॉ राकेश कुमार, डॉ आशा कुमारी एवं अन्य मौजूद थे।

शेखपुरा के सुरक्षित माने जाने वाले वीआईपी रोड में साइकिल की हो रही है चोरी

Image
शेखपुरा के सुरक्षित माने जाने वाले वीआईपी रोड में साइकिल की हो रही है चोरी शेखपुरा।।शेखपुरा में साइकिल चोरी होने की समस्या काफी बढ़ गई है। देखा जा रहा है कि शेखपुरा के सुरक्षित माने जाने वाले वीआईपी रोड में विद्यार्थी धरम वीर कुमार क्लास करने कोचिंग गए थे। उसी दौरान क्लास के बाहर में लगे साइकिल चोरों ने चुराने में सफल रहा। विद्यार्थियों द्वारा बताया जा रहा है कि आए दिन साइकिल चोरी की संख्या बढ़ती जा रही है। धर्मवीर कुमार ने बताया कि मैं अपने घर कामाशी से नित दिन क्लास करने बीआईपी रोड आते हैं।  लेकिन आज जैसे मैं अपने क्लास करने कोचिंग गया जब क्लास करने के बाद बाहर आए तो देखा कि साइकिल गायब है। इसकी सूचना आसपास के लोगों को देने के बाद कोई पता नहीं चल पाया है। अभी तक छानबीन जारी है। साइकिल मॉडल अल्फा प्लस साइकिल बताया जा रहा है। जिस किसी को इस साइकिल पर नज़र पड़े तो आप 62 04 02 13 15 पर कॉल करके बताने की कृपा करें।