शेखपुरा के सुरक्षित माने जाने वाले वीआईपी रोड में साइकिल की हो रही है चोरी
शेखपुरा के सुरक्षित माने जाने वाले वीआईपी रोड में साइकिल की हो रही है चोरी
शेखपुरा।।शेखपुरा में साइकिल चोरी होने की समस्या काफी बढ़ गई है। देखा जा रहा है कि शेखपुरा के सुरक्षित माने जाने वाले वीआईपी रोड में विद्यार्थी धरम वीर कुमार क्लास करने कोचिंग गए थे। उसी दौरान क्लास के बाहर में लगे साइकिल चोरों ने चुराने में सफल रहा। विद्यार्थियों द्वारा बताया जा रहा है कि आए दिन साइकिल चोरी की संख्या बढ़ती जा रही है। धर्मवीर कुमार ने बताया कि मैं अपने घर कामाशी से नित दिन क्लास करने बीआईपी रोड आते हैं।
लेकिन आज जैसे मैं अपने क्लास करने कोचिंग गया जब क्लास करने के बाद बाहर आए तो देखा कि साइकिल गायब है। इसकी सूचना आसपास के लोगों को देने के बाद कोई पता नहीं चल पाया है। अभी तक छानबीन जारी है। साइकिल मॉडल अल्फा प्लस साइकिल बताया जा रहा है। जिस किसी को इस साइकिल पर नज़र पड़े तो आप 62 04 02 13 15 पर कॉल करके बताने की कृपा करें।
Classes ka nam nahi hai
ReplyDelete