सनैया पंचायत में पीएचडी के द्वारा वार्ड नंबर 10 में नल जल योजना हो रहे फेल
सनैया पंचायत में पीएचडी के द्वारा वार्ड नंबर 10 में नल जल योजना हो रहे फेल
शेखपुरा।। शेखपुरा के अरियरी प्रखंड अंतर्गत सनैया पंचायत में हर घर नल जल योजना में गड़बड़ी को देख ग्रामीणों ने किया विरोध ग्रामीणों ने बताया कि हर घर नल जल योजना के लिए जो बोरिंग कराई गई वह बोरिंग फैल बताया जा रहा ।
ग्रामीणों ने कई बार ठेकेदारों से बात करने की कोशिश किए तो उन्होंने कहा कि जल्द ही हो जाएगी ठीक लेकिन अभी तक नहीं पहुंचे हैं ठेकेदार जिससे सनैया ग्रामवासी पानी को लेकर हो रहे हैं परेशान। सनैया ग्राम वासियों ने बताया कि सनैया ग्राम में 234 नल लगाया गया है लेकिन पानी नहीं आने के कारण सूखा पड़ा है ।
सनैया ग्राम में टोटल 1723 मीटर पाइप बिछाई गई है लेकिन वहां के सप्लाई देने वाले बोरिंग खराब पर जाने के कारण नहीं हो पा रही है पानी की सप्लाई कई दिनों से आस लगाए बैठे हैं सनैया ग्रामवासी।
इन सभी बातों को बता रहे हैं मोहम्मद हैदर खान, समुद्र खां, आलम खां , राजा खां एवं अन्य ग्रामीण।
वही सनैया पंचायत के मुखिया ने सनैया ग्रामवासी वार्ड नंबर 10 के ग्रामीणों को हर संभव सहायता प्रदान करने की बात कही।
Comments
Post a Comment