नियोजित शिक्षकों ने शेखपुरा में डिओ एवं समाहरणालय का किया घेराव

नियोजित शिक्षकों ने शेखपुरा में डिओ एवं समाहरणालय का किया घेराव



शेखपुरा।। शेखपुरा में 4 शिक्षको ने समाहरणालय पर बोला धावा।
जिले में कार्यरत नियोजित शिक्षको ने समाहरणालय पर धावा बोला. होली से पूर्व बकाया वेतन के भुगतान को लेकर शिक्षको का यह जमावड़ा लगा था. शिक्षको ने इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी दिया. शिक्षको का आरोप है कि सरकार द्वारा आवंटन प्राप्त होने के बाबजूद उनलोगों का वेतन भुगतान का कोई सुरत नजर नहीं आ रहा है.  इन शिक्षको ने होली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार का वास्ता दिया है. बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ के बैनर तले सभी शिक्षको ने मांगो से सम्बन्धित ज्ञापन की प्रति शिक्षा विभाग को भी दिया है. संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शास्त्री के नेतृत्व में सभी शिक्षक वेतन भुगतान नहीं होने का मुख्य कारण शिक्षा विभाग की उदासीनता बता रहे थे. शिक्षको के वेतन बकाया सहित अन्य बकाया का भुगतान भी होली के पूर्व करने की मांग कर रहे थे. संघ द्वारा कई मृत शिक्षको के लाभ भी लम्बे समय से नहीं देने को लेकर आक्रोश जता रहे थे. शिक्षको ने बताया कि फरवरी माह तक के वेतन बुग्तन का आवंटन यहाँ शिक्षा विभाग को प्राप्त हो गया है. शिक्षा विभाग की उदासीनता और मनमानी के कारण शिक्षको की होली फीकी रहने का अंदेशा बन गया है. शिक्षको ने शिक्षा विभाग के वरीय डीपीओ को स्थापना शाखा का प्रभार देने की भी मांग की है. बताया गया है कि स्थापना डीपीओ  के तबादला हो जाने के बाद शिक्षको के वेतन सहित कई कल्याण के कार्य बाधित हो रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

ट्यूशन पढकर जा रही छात्रा को उठाने के दौरान कई राउंड गोलियां भी चली कच्ची रोड वासी ने किया विरोध

वार्ड परिषद संजय यादव पर हुआ जानलेवा हमला जिसमें बुरी तरह से घायल

शेखपुरा की बेटी पढ़ने गई थी कोटा हॉस्टल में पाया गया मृत

शेखपुरा में ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब हुए बरामद

माननीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने किया बाढ़ राहत का समीक्षात्मक बैठक कई अधिकारी थे उपस्थित (शेखपुरा)

शेखपुरा में पत्रकार को असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर किया बुरी तरह से घायल

कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर! दो घायल

लोजपा नेता की पत्नी कई दिनों से बीमार होने के कारण आज संसार छोड़कर चल बसे

हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का किया शुभारंभ