नियोजित शिक्षकों ने शेखपुरा में डिओ एवं समाहरणालय का किया घेराव
नियोजित शिक्षकों ने शेखपुरा में डिओ एवं समाहरणालय का किया घेराव
शेखपुरा।। शेखपुरा में 4 शिक्षको ने समाहरणालय पर बोला धावा।
जिले में कार्यरत नियोजित शिक्षको ने समाहरणालय पर धावा बोला. होली से पूर्व बकाया वेतन के भुगतान को लेकर शिक्षको का यह जमावड़ा लगा था. शिक्षको ने इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी दिया. शिक्षको का आरोप है कि सरकार द्वारा आवंटन प्राप्त होने के बाबजूद उनलोगों का वेतन भुगतान का कोई सुरत नजर नहीं आ रहा है. इन शिक्षको ने होली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार का वास्ता दिया है. बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ के बैनर तले सभी शिक्षको ने मांगो से सम्बन्धित ज्ञापन की प्रति शिक्षा विभाग को भी दिया है. संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शास्त्री के नेतृत्व में सभी शिक्षक वेतन भुगतान नहीं होने का मुख्य कारण शिक्षा विभाग की उदासीनता बता रहे थे. शिक्षको के वेतन बकाया सहित अन्य बकाया का भुगतान भी होली के पूर्व करने की मांग कर रहे थे. संघ द्वारा कई मृत शिक्षको के लाभ भी लम्बे समय से नहीं देने को लेकर आक्रोश जता रहे थे. शिक्षको ने बताया कि फरवरी माह तक के वेतन बुग्तन का आवंटन यहाँ शिक्षा विभाग को प्राप्त हो गया है. शिक्षा विभाग की उदासीनता और मनमानी के कारण शिक्षको की होली फीकी रहने का अंदेशा बन गया है. शिक्षको ने शिक्षा विभाग के वरीय डीपीओ को स्थापना शाखा का प्रभार देने की भी मांग की है. बताया गया है कि स्थापना डीपीओ के तबादला हो जाने के बाद शिक्षको के वेतन सहित कई कल्याण के कार्य बाधित हो रहे हैं।
Comments
Post a Comment