विद्यार्थी के भविष्य से हो रहा है खिलवाड़ बिना पैसे की नहीं हो पाती है कोई काम

विद्यार्थी के भविष्य से हो रहा है खिलवाड़ बिना पैसे की नहीं हो पाता है कोई काम


शेखपुरा।। शेखपुरा के अरियरी प्रखंड के अंतर्गत ससबहना बाजार में स्थित ससबहना उच्च विद्यालय का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिस में देखा जा रहा है कि एक विद्यार्थी की मां अपने बच्चे के एसएलसी लेने के लिए ₹1200 दे रहे हैं वीडियो में या भी देखा जा रहा है कि विद्यार्थी की मां जब टीचर से दवाई के लिए ₹50 की मांग कर रहे थे तो उन्होंने कहा कि मैं नहीं दे पाऊंगा। शिक्षा में लगातार पैसे की लूट मची हुई है कई ऐसी घटना से पूरा के स्कूलों में देखा जा रहा है जहां बिना पैसे के कोई भी काम समय पर नहीं हो पाता है चाहे वह एडमिशन करवाना हो चाहे स्कूल में एग्जांपल रही हो चाहे स्कूल में फीस जमा हो रही हो सभी समय विद्यार्थियों से अनुचित फिस विद्यार्थियों से वसूला जा रहा है क्या ऐसे में शिक्षा में सुधार संभव हो पायेगा।

वहां के ग्रामीणों ने बताया जा रहा है कि इससे पहले रहे प्रभारी भी इस प्रकार के कार्य कर रहे थे लेकिन हुए सुरेश चौधरी से कम पैसे लेकर सारे काम का निपटारा कर रहे थे लेकिन जब से फुल प्रभारी को हटाकर सुरेश चौधरी को प्रभात दिया गया तो वह तो पूर्व प्रभारी से भी आगे निकल पड़े। क्या इसे में शिक्षा में सुधार संभव हो पाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल प्रभारी सुरेश चौधरी कभी कदार स्कूल आते हैं।
ससबहना उच्च विद्यालय क्या वीडियो वायरल होने से लगातार गांव एवं शहरों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

ट्यूशन पढकर जा रही छात्रा को उठाने के दौरान कई राउंड गोलियां भी चली कच्ची रोड वासी ने किया विरोध

वार्ड परिषद संजय यादव पर हुआ जानलेवा हमला जिसमें बुरी तरह से घायल

शेखपुरा की बेटी पढ़ने गई थी कोटा हॉस्टल में पाया गया मृत

शेखपुरा में ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब हुए बरामद

माननीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने किया बाढ़ राहत का समीक्षात्मक बैठक कई अधिकारी थे उपस्थित (शेखपुरा)

शेखपुरा में पत्रकार को असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर किया बुरी तरह से घायल

कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर! दो घायल

लोजपा नेता की पत्नी कई दिनों से बीमार होने के कारण आज संसार छोड़कर चल बसे

हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का किया शुभारंभ