शेखपुरा जिला योग प्रशिक्षक आशीष कुमार को बिहार स्टेट योगा चैंपियनशिप में मिला सम्मान
शेखपुरा जिला योग प्रशिक्षक आशीष कुमार को बिहार स्टेट योगा चैंपियनशिप में मिला सम्मान
शेखपुरा।। 9वीं बिहार स्टेट योगा चैम्पियनशीप 2019 जो वैशाली जिला के प्रखंड भगवानपुर में स्थित सी.वी.रमण विश्वविधालय के प्रांगण में 27 से 28 सितम्बर तक बिहार योग संघ के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय युवा विकास परिषद तथा वैशाली जिला योग संघ के तत्वाधान में आयोजित हुआ था ।
जिसमें शेखपुरा जिला योग संघ के सचिव-सह-कोच आशीष कुमार"आर्या" को शेखपुरा जिला में योग तथा योगा स्पोर्ट्स के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और वर्षो से शेखपुरा के श्यामा सरोवर पार्क में निःशुल्क योग शिक्षा प्रदान करने के लिए आयोजक-राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किशलय किशोर तथा बिहार योग संघ के सचिव धनेश कुमार सिन्हा जी के द्वारा सम्मान स्वरूप ट्राॅफी-सह-प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।इस ट्राफी अर्थात् सम्मान पाकर शेखपुरा जिला योग संघ के सचिव-सह-कोच आशीष कुमार"आर्या" ने कहा कि यह सम्मान मुझे नहीं बल्कि यह सम्मान शेखपुरा जिलावासियों को मिला है।यह सम्मान पाकर मैं एक नई ऊर्जा के साथ आगे और अधिक कङी मेहनत कर शेखपुरा जिला को स्वस्थ रखने की कोशिश करूंगा ।
Comments
Post a Comment