महात्मा गांधी के चित्र एवं स्लोगन को खुरचा और मिट्टी से पुताई की

महात्मा गांधी के चित्र एवं स्लोगन को खुरचा और मिट्टी से पुताई की 


डीईओ ने कहा होगी प्राथिमिकी

बरबीघा।स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत सामस गांव में स्थित जगदंबा प्लस 2 उच्च विद्यालय सामस में कुछ शरारती तत्वों ने स्कूल की दीवारों पर लिखे स्लोगन और महात्मा गांधी के चित्र पर मिट्टी पोत दिया। साथ ही स्लोगन लिखे जगह पर प्लास्टर को  खुरच दिया । स्कूल प्रशासन ने इसकी सूचना शेखपुरा जिला शिक्षा पदाधिकारी को दूरभाष पर दिया। इस संबंध में स्कूल आकर डीईओ नंद किशोर राम ने उसकी जांच किया ।  साथ ही बताया की शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के द्वारा निर्देश दिया गया था कि प्रत्येक स्कूलों में महात्मा गांधी के चित्र के साथ स्लोगन को लिखवाया जाए। इसी को लेकर जिले के सभी प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालय तक महात्मा गांधी के चित्र लगे स्लोगन को लिखना अनिवार्य कर दिया गया था और बहुत जगह लिखा भी जा चुका था । पर कुछ शरारती तत्वों ने समास उच्च विद्यालय में स्लोगन लिखे जगह को क्षतिग्रस्त कर दिया गया । इसके साथ महात्मा गांधी के चित्र के साथ दुर्व्यवहार करने का बात बताया। इस संबंध में सामस उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कृष्णदेव प्रसाद  ने बताया कि बरबीघा थाना में लिखित शिकायत किया गया पर इस पर किसी तरह का संज्ञान नहीं लिया गया।

साथ ही उच्च पदाधिकारियों के पास जा कर शिकायत कर उसका प्रतिलिपि देने को कहा।  वरीय सहायक शिक्षक डॉ शशांक कुमार ने बताया कि विद्यालय में जब भी कोई चीज का शौचालय हो या खिड़की में शीशा लगाने का कार्य। अक्सर इसी तरह का शरारती तत्व तोड़फोड़ किया करते हैं। इस विद्यालय में नाइट गार्ड मुन्ना कुमार की भी ड्यूटी नही रहती है। रात्रि प्रहरी से पूछने पर बताया कि 7:00 बजे रात्रि जब वह स्कूल पहुंचा  तो इस तरह की घटना को पूर्व में ही शरारती तत्व अंजाम दे चुके थे।डीईओ ने बताया कि  इस हरकत को जिसने भी  बेहद निंदनीय है। वैसे लोंगो के  ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

ट्यूशन पढकर जा रही छात्रा को उठाने के दौरान कई राउंड गोलियां भी चली कच्ची रोड वासी ने किया विरोध

वार्ड परिषद संजय यादव पर हुआ जानलेवा हमला जिसमें बुरी तरह से घायल

शेखपुरा की बेटी पढ़ने गई थी कोटा हॉस्टल में पाया गया मृत

शेखपुरा में ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब हुए बरामद

माननीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने किया बाढ़ राहत का समीक्षात्मक बैठक कई अधिकारी थे उपस्थित (शेखपुरा)

शेखपुरा में पत्रकार को असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर किया बुरी तरह से घायल

कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर! दो घायल

लोजपा नेता की पत्नी कई दिनों से बीमार होने के कारण आज संसार छोड़कर चल बसे

हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का किया शुभारंभ