संध्या स्वास्थ्य चौपाल का हुआ आयोजन
संध्या स्वास्थ्य चौपाल का हुआ आयोजन
घाटकुसुम्भा । मंगलवार को प्रखंड के सहरा गाँव मे संध्या स्वास्थ्य चौपाल का आयोजन किया गया ।जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस को बढ़ावा देना एवं 23 जनवरी के दिन बुधवार को विशेष प्रसव पूर्व जाँच सह स्वास्थ्य जाँच शिविर के आयोजन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभान्वित करना है। इस चौपाल में पिरामल फाउंडेशन के विशाल कुमार के द्वारा बताया की सरकार द्वारा जनहित मे बहुत सारी लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है पर सही समय पर जानकारी नहीं होने के कारण उसका लाभ नहीं मिलता है। स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रत्येक महीने यहां आंगनवाडी केंद्र पर ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण दिवस मनाया जाता है ।
जिसमें गर्भवती महिलाओं को जाँच और बच्चों का वजन, धात्री महिलाओं को जरूरी जाँच और दवा उपलब्ध कराई जाती है। इस चौपाल में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, जननी सुरक्षा योजना,राष्ट्रीय बाल शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई।उपस्थित लोगों से अपील की गई कि कल आंगनवाड़ी केंद्र पर सभी लाभार्थियों को केंद्र पर भेजना सुनिश्चित करें ।इसके लिए उपस्थित वार्ड सदस्य, जीविका कर्मी एवं ग्रामीणों से सहयोग करने के लिए कहा गया।इस चौपाल में नीरज कुमार, धनंजय कुमार, सिद्धार्थ कुमार,पप्पु कुमार, राजेश कुमार,सेराज हसन, उपस्थित हुए।
Comments
Post a Comment