शेखपुरा में परीक्षा देने के दौरान महिला कॉलेज में छात्रा हुई बेहोश
शेखपुरा में परीक्षा देने के दौरान महिला कॉलेज में छात्रा हुई बेहोश
शेखपुरा।। शेखपुरा महिला कॉलेज में परीक्षा देने के दौरान एक छात्रा हुई बेहोश।
महिला कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक आन शान में एंबुलेंस बुलाकर दो महिला कॉन्स्टेबल की सहायता से शेखपुरा सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गौरतलब है कि महिला कॉन्स्टेबल ने बताया कि है कि छात्रा के टेंशन में आ कर बेहोश हो गई छात्रा के हालात ठीक है।
यह छात्रा शेखपुरा के गोहदा गांव की रहने वाली है जो लोहान प्लस टू हाई स्कूल से एग्जाम देने के लिए शेखपुरा शहर के महिला कॉलेज में परीक्षा के दौरान हुई बेहोश।
छात्रा का पिता का नाम सुनील कुमार मंडल बताया जा रहा है छात्रा को देखने के लिए पहुंचे शेखपुरा जिला परिषद सदस्य पति जी दिलीप कुमार महतो ने बताया कि छात्रा परीक्षा की टेंशन के कारण हो गई है अब इनका हालात ठीक-ठाक है।
Comments
Post a Comment