शेखपुरा में एनसीसी कैडेट्स के द्वारा आतंकवाद मुर्दाबाद किनारा के साथ रैली हुए रवाना
शेखपुरा में एनसीसी कैडेट्स के द्वारा आतंकवाद मुर्दाबाद नारा के साथ रैली हुए रवाना
शेखपुरा।। भारत माता की जय ,वीर शहीद अमर रहे के नारे से गूँजा शेखपुरा शहर।
रामाधीन महाविद्यालय के 9 बिहार बटालियन एनसीसी इकाई के कैडेट द्वारा एनसीसी अधिकारी एवं दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राहुल कुमार के नेतृत्व में रैली का आयोजन किया गया। वंदे मातरम,हिंदुस्तान जिन्दावाद ,आतंकवाद मुर्दाबाद, जय जवान जय किसान, जय हिंद जय भारत जैसे नारों का हुंकार भरते हुए कैडेट में आक्रोश और शोक दोनो साफ देखा जा सकता था।
नगरवासियों ने भी कैडेट्स का उत्साह बढ़ाया और जगह जगह पर लोग साथ मे नारा लगाते हुए और कैमरा से कैडेट्स के रैली का वीडियो बनाते हुए दिखे।
रैली को रवाना करते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ दिवाकर कुमार एवं प्रधानाचार्य कृष्णानंद प्रसाद सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि दिया और केडेट्स के जज्बे को भी सलाम किया।इस अवसर पर प्रो राहुल कुमार ने कहा कि धार्मिक कट्टरता से न केवल बहुसंस्कृतिवाद को खतरा है बल्कि इससे सभ्यता के संघर्ष की भविष्यवाणी भी सही होती दिख रही है।
इस अवसर पर शहादत को सबसे बड़ी देशभक्ति बताते हुए शहीदों से बलिदान की प्रेरणा लेने के लिए भी एनसीसी अधिकारी ने केडेट्स को प्रेरित किया। राहुल राज ,हासिब अली मुन्ना,धीरज, इंदल आदि कैडेट ने लगातार नारा लगाकर परिवेश में देशभक्ति का संचार करने का काम किया।
Comments
Post a Comment