अपने ही सहोदर बेटी को मारपीट कर बुरी तरह से किया घायल
अपने ही सहोदर बेटी को मारपीट कर बुरी तरह से किया घायल
शेखपुरा।। शेखपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कारीहो गांव में अपने ही सहोदर बेटी मनीषा कुमारी को लकड़ी के डंडे से मारपीट करने के दौरान मनीषा कुमारी के माथे पर जा लगा जिससे उसके माथा फुट गया है। जिस के इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है मनीषा कुमारी के माता ने बताया कि हम सब मिलकर घर में बैठे थे तभी कुछ पैसे की डिमांड करने लगा और जब मैं पैसे नहीं दिया तो हमें और हमारे बेटी मनीषा कुमारी को बुरी तरह से मारपीट करना शुरू कर दिया उन्होंने यह भी बताया कि हर दिन शराब के नशे में भूत रहता है और हम सभी के साथ हमेशा मारपीट करता रहता है।
इससे पहले भी एक बार मारपीट का घटना घटी थी उसने मैं अपने बच्चे को अपने नईहर को भेज दिया था और कल ही हमारी बेटी अपने गांव कारीहो आई थी और आज फिर से हम सभी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि मैं अपने पति राम प्रवेश शर्मा के विरोध में एफ आई आर दर्ज करा दिया है।
Comments
Post a Comment