किसानों एवं मजदूरों के हक मारी के खिलाफ भाकपा माले एवं खेग्रामस ने दिया धरना
किसानों एवं मजदूरों के हकमारी के खिलाफ भाकपा माले एवं खेग्रामस ने दिया धरना
शेखपुरा के अरियरी प्रखंड में किसान मजदूर की हक़मारी के खिलाफ भाकपा माले एवं खेग्रामस के संयुक्त रूप से अरियरी प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया गया।
धरना का अध्यक्षता भाकपा माले अरियरी प्रखंड सचिव कमलेश कुमार मानव ने किया। धरने पर भाकपा माले जिला सचिव विजय कुमार विजय, खेग्रामस जिला संयोजक विश्वनाथ प्रसाद मौजूद थे।
रसोईया एवं निर्माण मजदूर यूनियन के संरक्षक सह माले युवा नेता कमलेश प्रसाद, माले नेता राजेश कुमार राय, तेतरी देवी, गरीबन मांझी एवं अन्य नेता ने धरने को संबोधित किया।
Comments
Post a Comment