शेखपुरा में जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई ही ने छोटे भाई की ही रची थी हत्या की साजिश
शेखपुरा में जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई ही ने छोटे भाई की ही रची थी हत्या की साजिश
शेखपुरा।। भाई को मारने के लिए दिया था डेढ़ लाख की सुपारी एसपी दया शंकर ने मामला का किया खुलासा। आज मीडिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दिया पूरे मामला का किया खुलासा 23 जनवरी को सत्येंद्र कुमार पर हुआ था। जानलेवा हमला जिसमें कई राउंड गोलियां चलने के बाद बच निकलने में सफल रहे।
जिसमें एसपी दया शंकर के नेतृत्व में बने टीम ने ही संदिग्ध नंबर पर का लोकेशन पर छापा मारे जिसमें सुपारी देने वाले भाई एवं उनके सहयोगी के द्वारा जिन लोगों को सुपारी दी गई थी सभी हुए गिरफ्तार। जिसमें एक पिस्टल, तीन कारतूस, चार मोबाइल के साथ सुपारी लेने वाले शूटर हुए गिरफ्तार। यह घटना शेखपुरा विद्यापुर रोड में घटित हुआ था।
Comments
Post a Comment