जूनियर बालिका स्टेट 5वी चैंपियनशिप का ट्रायल हुआ संपन्न

जूनियर बालिका स्टेट 5वी चैंपियनशिप का  ट्रायल  हुआ संपन्न


 शेखपुरा।। (बरबीघा) 15 से 17 अगस्त तक जीरादेई सिवान में चलने वाले पांचवी जूनियर बालिका स्टेट चैंपियनशिप में सहभागिता  हेतु शेखपुरा जिला हैंडबॉल की टीम का चयन आज 7 अगस्त 2019 को प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा में  संपन्न हुआ।

 शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी ने बताया कि आज  कुल  20 सदस्य  टीम का चयन किया गया है जिनका प्रशिक्षण कैंप  प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा  एवं एसकेआर कॉलेज बरबीघा  में चलेगा ।
इस ट्रायल में चयनित होने वाले खिलाड़ियों  में अंतिम चयन 12 अगस्त  को  होना है के बाद 12 सदस्य टीम राज्य स्तरीय के प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जीरादेई सिवान जाएंगे।

 इस अवसर पर  प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य सैयद जुनैद हसन वारसी, विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार ,प्रभाकर पांडे ,राम रंजन पांडे ,प्रभाकर त्रिवेदी ,प्रभात कुमार, राकेश पांडे,रंजीत कुमार, डॉक्टर विकास कुमार, अमरेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।


 जिला  हैंडबॉल  संघ के अध्यक्ष विशाल ने बताया की 6 सदस्यीय चयन समिति का निर्माण संयुक्त सचिव यशपाल जी के निर्देशन में किया गया  था।

चयन समिति में धर्मेंद्र कुमार, खुशबू कुमारी , प्रेरणा सिन्हा , नेहा कुमारी , विकास कुमार एवं बबलू कुमार  थे।

 चयनित खिलाड़ी इस प्रकार कनकलाता, छोटी ,अंजली ,नंदनी, चांदनी  ,खुशी, पलक, रिमझिम, कोमल ,श्यामा भारती, आदिति ,निगम  सोनम ,सोनाली, प्रेरणा ,स्वीटी ,मुस्कान ,रेशमी अंजली, अल्पना आदि है।

Comments

Popular posts from this blog

ट्यूशन पढकर जा रही छात्रा को उठाने के दौरान कई राउंड गोलियां भी चली कच्ची रोड वासी ने किया विरोध

वार्ड परिषद संजय यादव पर हुआ जानलेवा हमला जिसमें बुरी तरह से घायल

शेखपुरा की बेटी पढ़ने गई थी कोटा हॉस्टल में पाया गया मृत

शेखपुरा में ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब हुए बरामद

माननीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने किया बाढ़ राहत का समीक्षात्मक बैठक कई अधिकारी थे उपस्थित (शेखपुरा)

शेखपुरा में पत्रकार को असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर किया बुरी तरह से घायल

कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर! दो घायल

लोजपा नेता की पत्नी कई दिनों से बीमार होने के कारण आज संसार छोड़कर चल बसे

हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का किया शुभारंभ