जूनियर बालिका स्टेट 5वी चैंपियनशिप का ट्रायल हुआ संपन्न
जूनियर बालिका स्टेट 5वी चैंपियनशिप का ट्रायल हुआ संपन्न
शेखपुरा।। (बरबीघा) 15 से 17 अगस्त तक जीरादेई सिवान में चलने वाले पांचवी जूनियर बालिका स्टेट चैंपियनशिप में सहभागिता हेतु शेखपुरा जिला हैंडबॉल की टीम का चयन आज 7 अगस्त 2019 को प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा में संपन्न हुआ।
शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी ने बताया कि आज कुल 20 सदस्य टीम का चयन किया गया है जिनका प्रशिक्षण कैंप प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा एवं एसकेआर कॉलेज बरबीघा में चलेगा ।
इस ट्रायल में चयनित होने वाले खिलाड़ियों में अंतिम चयन 12 अगस्त को होना है के बाद 12 सदस्य टीम राज्य स्तरीय के प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जीरादेई सिवान जाएंगे।
इस अवसर पर प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य सैयद जुनैद हसन वारसी, विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार ,प्रभाकर पांडे ,राम रंजन पांडे ,प्रभाकर त्रिवेदी ,प्रभात कुमार, राकेश पांडे,रंजीत कुमार, डॉक्टर विकास कुमार, अमरेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।
जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष विशाल ने बताया की 6 सदस्यीय चयन समिति का निर्माण संयुक्त सचिव यशपाल जी के निर्देशन में किया गया था।
चयन समिति में धर्मेंद्र कुमार, खुशबू कुमारी , प्रेरणा सिन्हा , नेहा कुमारी , विकास कुमार एवं बबलू कुमार थे।
चयनित खिलाड़ी इस प्रकार कनकलाता, छोटी ,अंजली ,नंदनी, चांदनी ,खुशी, पलक, रिमझिम, कोमल ,श्यामा भारती, आदिति ,निगम सोनम ,सोनाली, प्रेरणा ,स्वीटी ,मुस्कान ,रेशमी अंजली, अल्पना आदि है।
Comments
Post a Comment