शिक्षा सुधार जन जन के अधिकार का हस्ताक्षर अभियान चला
- शिक्षा सुधार जन जन के अधिकार का हस्ताक्षर अभियान रालोसपा के द्वारा चलाया गया
आज शिक्षा सुधर जन जन के अधिकार के हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम के तहत शेखपुरा जिला के नगरपालिका में हस्ताक्षर अभियान गिरिहिंण्डा ,बुधौली महादेव नगर ,बाईपास, में चलाया गया और इस अभियान में व्यवसाय वर्ग एवं फुटपाथी दुकानदार का पूरा सहयोग मिला और जनता में शिक्षा को लेकर नाराजगी देखी गई ।
इस हस्ताक्षर अभियान कैपेन में समाज सेवी राहुल कुमार सभी लोग को जागरूक करते दिखे।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव बिपिन चौरसिया ,छात्र जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता, युवा प्रदेश सचिव सुनील रजक, युवा नगर अध्यक्ष विद्यासागर, युवा नेता गुड्डू कुमार ,छात्र नेता आकाश कश्यप, रोबिन कुमार , कुंदन कुमार , राम जी एंव शेखपुरा जिला के सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
Comments
Post a Comment